No South Africa Players in IPL Playoffs : आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए चुने गए दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर आईपीएल प्लेआफ से बाहर रह सकते हैं क्योंकि देश के क्रिकेट बोर्ड का स्पष्ट रूख है कि लीग से ऊपर देश के लिए खेलने को रखना होगा। BCCI ने सोमवार को पुष्टि की कि आईपीएल 17 मई से शुरू होगा और फाइनल तीन जून को खेला जाएगा।
संशोधित कार्यक्रम ने आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के उन क्रिकेटरों को दुविधा में डाल दिया है जिन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है।
फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई ने विदेशी बोर्ड से उनके खिलाड़ियों को लीग के बाकी मैचों में उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। सीएसए (Cricket South Africa) ने हालांकि दोहराया है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियां उसकी प्राथमिकता है।
🚨 NO SA PLAYERS IN IPL PLAYOFFS. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 13, 2025
- Cricket South Africa wants its players to return home by 26th May. (Cricbuzz). pic.twitter.com/UmrjxNqkPC
सीएसए के राष्ट्रीय टीम और हाई परफार्मेंस निदेशक एनोक एनक्वे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ यह व्यक्तिगत फैसला है कि उन्हें लीग खेलने लौटना है या नहीं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ एक बात हमने साफ कर दी है कि हम बीसीसीआई और आईपीएल से बात कर रहे हैं लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों का कार्यक्रम यथावत रहेगा।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ टेस्ट खिलाड़ियों के लिए 26 मई की समय सीमा है। हमारी प्राथमिकता डब्ल्यूटीसी फाइनल है जो नहीं बदलेगी।’’
दक्षिण अफ्रीका के 8 क्रिकेटर कैगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), लुंगी एंगिडि (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), एडेन माक्ररम (लखनऊ सुपर जाएंट्स), रियान रिकेलटन (मुंबई इंडियंस), कोर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), मार्को यानसेन (पंजाब किंग्स) और वियान मूल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) डब्ल्यूटीसी फाइनल की टीम में हैं जो 11 जून को लंदन में खेला जाएगा।
इस समय गुजरात टाइटंस, आरसीबी, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल प्लेआफ की दौड़ में हैं। (भाषा)
ALSO READ:
You may also like
15 मई की सुबह होते ही इन 6 राशियों की सोने की तरह चमकेगी किस्मत, खुलेंगे किस्मत द्वार मिलेंगी संपत्ति
पाकिस्तान का साथ देकर तुर्की भारत की नाराज़गी की फ़िक्र क्यों नहीं करता है?
Today Horoscope 15 May 2025: जाने आज मेष से लेकर मीन तक के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़िए दिनभर की ज्योतिषीय भविष्यवाणी
Today Love Rashifal: आज किस राशि का खिलेगा प्यार का फूल और किसे करना होगा रिश्तों में समझौता ? पढ़े आज का सम्पूर्ण राशिफल
ठाणे जिले में पहली मेट्रो का ट्रायल सीएम के हाथों,डिप्टी सीएम शिंदे व पवार भी शामिल