देश के मशहूर यूट्यूबर और ब्लॉगर सौरभ जोशी के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने सौरभ को धमकी भरा ईमेल भेजकर मोटी रकम की मांग की है और पैसे न देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। इस घटना के बाद हल्द्वानी पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
धमकी भरा ईमेल और डर में परिवारहल्द्वानी के रामपुर रोड पर रहने वाले सौरभ जोशी देश के टॉप यूट्यूबर्स में से एक हैं। बीते शनिवार को सौरभ ने हल्द्वानी कोतवाली में अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस को तहरीर सौंपी। सौरभ ने बताया कि 15 सितंबर को उन्हें जीमेल के जरिए एक धमकी भरा मेल मिला। इस मेल में ‘भाऊ गैंग’ के नाम से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मेल में साफ लिखा था कि अगर रकम नहीं दी गई तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। इस धमकी से सौरभ और उनका पूरा परिवार सहम गया है। खास बात ये है कि सौरभ की जल्द ही शादी होने वाली है, ऐसे में ये धमकी उनके लिए और भी चिंता का सबब बन गई है। सौरभ ने पुलिस से तुरंत कड़ी सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांचहल्द्वानी के एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि सौरभ जोशी ने कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी है। इसमें उन्होंने 15 सितंबर को मिले धमकी भरे ईमेल का जिक्र किया है। मेल भेजने वाले ने खुद को कुख्यात ‘भाऊ गैंग’ का सदस्य बताया है और गैंग के सरगना को ‘छोटा डॉन’ के नाम से पेश किया है, जो दिल्ली में सक्रिय है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमकी कितनी गंभीर है और इसके पीछे कौन लोग हो सकते हैं।
You may also like
बलेनो छोड़ मारुति की सभी हैचबैक कारों की डिमांड गिरी, फेस्टिवल सीजन से पहले बिक्री धड़ाम
नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचे शाहरुख खान के काले सूट पर लगी 1 चीज ने लूट ली महफिल, अदब के साथ दिखा किंग का स्वैग
1 नहीं 2 नहीं पुरे 64` लोगों की दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनी
10 रुपये वाला बिस्किट कितने का दिया जी... कहने वाले शादाब जकाती कौन हैं? सोशल मीडिया स्टार को जानिए
राजस्थान का शर्मनाक मामला! जोधपुर के होटल में भारतीयों के एंट्री पर रोक, IIT छात्र का वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल