हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मनाली में अपने रेस्टोरेंट को हो रहे भारी नुकसान की बात उठाई और अपनी परेशानी बयां की।
कंगना का दर्द: रेस्टोरेंट में सिर्फ 50 रुपये की कमाईकंगना ने मुलाकात के दौरान कहा, “हम भी तो यहीं के हैं। अगर आप हमें ही परेशान करेंगे, तो हम आपके लिए कैसे काम करेंगे? पहले तो शांत हो जाइए। मेरे ऊपर भी क्या-क्या बीत रही है, ये समझिए। मेरा रेस्टोरेंट भी यहीं मनाली में है, जहां कल सिर्फ 50 रुपये का बिजनेस हुआ।”
15 लाख की सैलरी, 50 रुपये की कमाईउन्होंने आगे कहा, “मेरे रेस्टोरेंट में 15 लाख रुपये की सैलरी देनी पड़ती है, लेकिन कल सिर्फ 50 रुपये की कमाई हुई। मेरा दर्द भी तो समझिए। मुझे ऐसा मत घेरिए जैसे मैं इंग्लैंड की रानी हूं और कुछ कर नहीं रही।” कंगना बुधवार शाम को मंडी से मनाली पहुंची थीं। गुरुवार सुबह उन्होंने सोलंग गांव का दौरा किया और वहां आपदा से प्रभावित परिवारों से बात की।
"मेरे रेस्टोरेंट में कल 50 रुपए की सेल हुई है…"
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) September 18, 2025
बाढ़ पीड़ित महिला अपनी शिकायत लेकर सांसद कंगना रनौत के पास पहुंची। उम्मीद थी कि उसकी परेशानी सुनी जाएगी, मदद मिलेगी। लेकिन हुआ उल्टा, सांसद कंगना ने महिला की तकलीफ़ सुनने के बजाय, उसे ही अपना दुखड़ा सुना डाला। pic.twitter.com/69M4Y9kham
You may also like
अफगानिस्तान नीति पर ट्रंप का यू-टर्न, कहा- 'बगराम एयरबेस को फिर से एक्टिव करने पर विचार'
19 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पंजाब में बाढ़ग्रस्त गांवों में मुफ्त मेडिकल सेवा में योगदान देते रहेंगे : शाही इमाम पंजाब
Heavy Rain : मौसम ने बदला रौद्र रूप, छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में भारी तबाही का येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश: शिमला के प्रमुख स्कूल के पास भूस्खलन, खतरे की जद में बहुमंजिला इमारत, दो दिनों के लिए स्कूल बंद