अलीगढ़ में एक चौंकाने वाला हनीट्रैप मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 3 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। ये लोग पहले लोगों को प्रेमजाल में फंसाते थे और फिर लव जिहाद व रेप केस की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। हाल ही में इन्होंने एक डॉक्टर को अपना शिकार बनाया और उससे डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। लेकिन पैसे की मांग यहीं खत्म नहीं हुई। परेशान होकर डॉक्टर ने पुलिस की शरण ली और अब इस गैंग का पर्दाफाश हो गया है। आइए, जानते हैं इस पूरे मामले की पूरी कहानी।
पार्टी के बहाने बुलाकर बनाया अश्लील वीडियोसुनील कुमार, जो जवां थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में रहते हैं, एक छोटा-सा क्लीनिक चलाते हैं। मंगलवार सुबह 9 बजे वह क्वार्सी थाने पहुंचे और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। सुनील ने बताया कि उनकी जान-पहचान गांव के ही राम अवतार से थी, जो बाद में दोस्ती में बदल गई। 20 सितंबर को राम अवतार ने उन्हें जन्मदिन की पार्टी के बहाने एक होटल में बुलाया। जब सुनील वहां पहुंचे तो वहां पहले से ही 4 महिलाएं और एक अन्य पुरुष मौजूद थे। पार्टी शुरू करने के नाम पर एक महिला ने चुपके से उनका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह चिल्लाने लगी और बाकी साथियों ने सुनील को घेर लिया। उन्होंने सुनील पर महिलाओं से अभद्रता का इल्जाम लगाया और रेप का केस दर्ज कराने की धमकी दी।
डेढ़ लाख रुपए ठगे, फिर भी नहीं रुकी मांगसुनील के मुताबिक, आरोपियों ने उनसे 5 लाख रुपए की मांग की और कहा कि इतने पैसे देने पर ही उसे छोड़ा जाएगा। सुनील ने बहुत मिन्नतें कीं, लेकिन गैंग के लोग नहीं माने। आखिरकार, सुनील ने अपने घर से डेढ़ लाख रुपए मंगवाए और आरोपियों को दे दिए। इसके बाद भी गैंग ने उन्हें धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो रेप केस में जेल भिजवा देंगे। डर के मारे सुनील चुपचाप घर लौट गए, लेकिन पैसे की मांग खत्म नहीं हुई। परेशान होकर सुनील ने आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने गैंग का किया भंडाफोड़, 50 हजार बरामदएसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि सुनील की शिकायत पर तुरंत केस दर्ज किया गया और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने गांव से ही गैंग के सरगना राम अवतार और उसकी तीन महिला साथी दुर्गे, हेमलता और सुनीता को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, दो अन्य आरोपी, टीपू और उसकी पत्नी जैतून, अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से ठगी के 50 हजार रुपए बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि यह गैंग पहले भी गुलशेर नाम के एक व्यक्ति को इसी तरह फंसाकर ठगी कर चुका है।
You may also like
Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल आज मिल रहा हैं राजस्थान में इस भाव में, बड़े शहरों की कीमत भी आई सामने
मात्र 312 रुपए के लिए 41` वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ
दिल्ली: 'गंदे काम' वाला बाबा अब तक फरार, 5 राज्यों में छापेमारी
चाणक्य नीति: किन 4 तरह की` महिलाओं से सावधान रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने
Weather Update: राजस्थान में 28 सितंबर से हो सकती हैं बारिश, पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव, जाने कैसा रहेगा मौसम