मीरजापुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज पर बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा होने से टल गया। भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 35 वर्षीय विवाहिता पारिवारिक कलह से परेशान होकर गंगा में छलांग लगाने जा रही थी।
करीब 1:30 बजे महिला पुल की रेलिंग पर चढ़ गई और जैसे ही नदी में कूदने की तैयारी करने लगी, तभी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल दौड़कर उसे पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला बार-बार गंगा में कूदने की जिद कर रही थी।
इसी बीच स्थानीय लोगों ने सूचना समाजसेवी रवि यादव को दी। मौके पर पहुंचे रवि यादव ने काफी देर तक समझाया-बुझाया और किसी तरह महिला को शांत कराकर चील्ह थाने पहुंचाया।
थाने की पुलिस ने महिला को संवेदनशीलता के साथ समझाया और परिजनों से संपर्क कराया। बाद में मीरजापुर देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला के भाई को बुलवाकर उसे सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि राहगीरों ने समय रहते सतर्कता नहीं दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं पुलिस ने अपील की है कि पारिवारिक व सामाजिक समस्याओं से जूझ रहे लोग हताश होकर आत्मघाती कदम न उठाएं, बल्कि संवाद और सहयोग से समाधान तलाशें।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Call Drop और Slow Internet से मिलेगी 'छुटकारा', ये है सरकार का प्लान
आंध्र प्रदेश : आवारा कुत्तों की आबादी नियंत्रण के लिए जन सहयोग की अपील
एसवीपीआई एयरपोर्ट ने गुजरात में एक्सपोर्ट को बूस्ट करने के लिए एकीकृत कार्गो टर्मिनल स्थापित किया
जम्मू: सुनील शर्मा ने अखनूर में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया, राहत और पुनर्वास का भरोसा दिया
विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के बयान पर नहीं दिया जवाब, कहा- कोई टिप्पणी नहीं