सिमडेगा, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ओडिसा से सिमडेगा के रास्ते भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही थी. एनसीबी और सिमडेगा पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी करवाई करते हुए तीन करोड़ रुपये मूल्य की साढ़े चार सौ किलो गांजा जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
एनसीबी के Bihar Jharkhand जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद और एसपी सिमडेगा एम अर्शी ने संयुक्त रूप से बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि ओडिसा से सिमडेगा के रास्ते भारी मात्रा में गांजे की खेप Bihar के तरफ जाने की सूचना मिली थी.
इस सूचना पर करवाई करते हुए एनसीबी और सिमडेगा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए कोलेबिरा थाना क्षेत्र के छगरबंधा के पास एनएच 143 पर Haryana नंबर की एक ट्रक को रोका. ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के एक गुप्त केबिन से 85 पैकेट में 441 किलो गांजा बरामद किया गया. गांजा को जब्त करते हुए गांजा लेकर जा रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया.
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने जब्त किए गए गांजा का अनुमानित मूल्य लगभग तीन करोड़ रुपये बताया. एसपी ने कहा कि गांजा की कीमत छोटे स्तर पर ज्यादा महंगी हो जाती है. एनसीबी ने कहा कि गांजा और अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार करवाई की जा रही है.
बताया गया कि गांजा Bihar और यूपी ले जाया जा रहा था. Bihar में अभी चुनाव होने वाले हैं. Bihar में शराब बंदी है. ऐसे में नशे के वैकल्पिक रूप में गांजा Bihar में चुनाव को प्रभावित कर सकता था. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन नशे के सौदागरों की सारी योजनाओं को नाकाम करते हुए एनसीबी और सिमडेगा पुलिस ने नशे के खिलाफ ये बड़ी करवाई की है.
नशा शराब का हो, गांजा का हो या किसी और मादक पदार्थ का. नशे का हरेक सामान एक ऐसा जहर है. जो घर परिवार, जमीन जायजाद सबकुछ तबाह करते हुए व्यक्ति की जान ले लेता है. इसलिए किसी भी नशे से दूर रहें और अपना जीवन खुशियों से भरें.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
इन 10 तरीकों से लेती हैं आपकी गर्लफ्रेंड आपका टेस्ट नंबर` 7 में तो हर लड़का हो जाता है फेल
गाय के गोबर से हर साल 60 लाख रु कमा रहा` किसान का बेटा नौकरी छोड़कर शुरू किया अनोखा बिजनेस
कभी महीने के 800 रु कमाने वाली नीता कैसे बनी अंबानी` परिवार की बहू? इस शर्त पर हुई थी शादी
पराई औरत के लिए बीवी को छोड़ा पत्नी की लग गई` 2 करोड़ की लॉटरी फिर जो हुआ आप सोच भी नहीं सकते
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र` और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक