वाराणसी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वाराणसी के छावनी क्षेत्र में Monday की सुबह एक रेस्टोरेंट में रखे छह गैस सिलिंडरों में एक के बाद एक विस्फोट हुआ. जिसके कारण भीषण आग लग गई. आग से उठती हुई लपटों को देखकर वहां अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद से कर्मियों ने आग बुझानी आरंभ की. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
मौके पर पहुंचे कैंट थाना के निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि छावनी क्षेत्र के सदर बाजार में चिकन मटन के रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडरों में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी. सुबह छह बजे के करीब सिलेंडरों में विस्फोट के कारण तेज धमाके की आवाज हुई, जिससे लोग दहल उठे. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. मौके पर कोई जनहानि नहीं हुई है. आग से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
बेटियों में आत्मविश्वास और साहस का संचार, सेल्फ डिफेंस कार्यशालाओं से बढ़ी सुरक्षा की शक्ति
जीरो टॉलरेंस नीति से घटे उत्तर प्रदेश में अपराध : प्रशांत कुमार
रास्ते में आंख लगना पति को पड़ा` महंगा, पत्नी बस से ही हो गई गायब… उधर दूसरी घटना में महिला ने नकदी उठाई और ससुराल छोड़ वापस पहुंच गई अपने पुराने प्रेमी-पति के पास
गद्दार निकला दोस्त.. रेप के बाद मन भरा तो दोस्तों के हवाले कर दी गर्लफ्रेंड
बिहार चुनाव की तारीख़ों के एलान पर बोले पवन खेड़ा- 'चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत'