जरूरतमंद बच्चों के बीच वितरित किए मिष्ठान और पटाखे
झांसी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंद बच्चों के बीच मिठाई और पटाखे वितरित किए गए . कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के उन बच्चों तक खुशियाँ पहुँचाना था जो संसाधनों के अभाव में त्योहार की चमक से वंचित रह जाते हैं. यह बातें sunday काे जरुरतमंदाें काे मिठाई और पटाखे वितरण के दाैरान आरएसएस के जिला प्रचारक सचिन ने कही.
उन्हाेंनेे कहा कि “दीपावली केवल दीप जलाने का त्योहार नहीं, बल्कि यह हृदयों में प्रकाश फैलाने का अवसर है. जब हम समाज के वंचित वर्ग के साथ अपनी खुशियाँ बाँटते हैं, तभी सच्चे अर्थों में दीपोत्सव का उद्देश्य पूरा होता है.”
बताते चलें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सचिन के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयाेजन हुआ और अध्यक्षता उपेंद्र बबेले ने की.
इस अवसर पर राम राय(पूर्व पार्षद),अंशु हरीश बीटू राय, अमित-नेहा राय , करन राय, ठा. ऋषभ सिंह,हरसन-शुभांगी राय,तन्मय,रजनी राय गौरी,राधिका,नंदिनी आदि सभी ने मिलकर बच्चों को मिठाई, पटाखे और दीपक वितरित कर उनके साथ दीपावली की खुशियाँ साझा कीं. कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने संदेश दिया कि दीपावली का वास्तविक अर्थ समाज के हर वर्ग तक प्रकाश, प्रेम और सेवा की भावना पहुँचाना है.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
त्योहार और चुनाव के लिए घर लौट रहे लोग, ट्रेनों और बसों में यात्रियों की भारी भीड़
NZ vs ENG 2nd T20I: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 65 रनों से धोया, सॉल्ट-ब्रूक के बाद गेंदबाजों ने मचाया धमाल
भारतीय पासपोर्ट रखने वाले सात पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर ईडी की तलाश जारी
बाथरूम की दीवार बन गई थी डरावनी आवाज़ का बसेरा,` जब दीवार टूटी फिर पता चली सच्चाई
प्रवीण खंडेलवाल की लोगों से अपील, स्वदेशी अपनाकर दीपावली को सार्थक बनाएं