सुलतानपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh में सुलतानपुर जिले के एलआईसी कार्यालय में लूटकांड का फैसला आने से पहले ही आरोपित हिस्ट्रीशीटर ने Saturday को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. आरोप तय होने के बाद पांच नवंबर को कोर्ट को अपना फैसला सुनाना था.
बल्दीराय क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि कूरेभार थाना क्षेत्र के गलिबहा गांव में निवासी हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश सिंह ऊर्फ मोनू (38) ने अपने कमरे में अवैध असलहे से सीने में गोली मार ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. क्षत विक्षत शव के पास ही पुलिस ने छानबीन के दौरान एक तमंचा बरामद किया.
सीओ ने बताया कि दुर्गेश सिंह कूरेभार थाने का हिस्ट्रीशीटर था. उसके सीने में गोली लगी है. ज्ञातव्य हो कि जिले के एलआईसी शाखा कादीपुर में एक सितंबर 2008 को दिन-दहाड़े डकैती हुई थी. असलहों से लैस बदमाश शाखा के गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड सत्य प्रकाश तिवारी की कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर उसकी बंदूक छीन ली और शाखा के अंदर घुस गए थे. बदमाश शाखा से कुल 13 लाख 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
शाखा के तत्कालीन प्रबंधक ईश्वर देव सिंह ने इस सम्बंध में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस संबंध में कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. इस केश में दुर्गेश आरोपित था. वह बाहर रह रहा था. 29 अक्टूबर को आरोप तय होने के बाद कोर्ट पांच नवंबर को फैसला सुनाने वाली थी. इसी केश के सिलसिले में दुर्गेश घर आया था. आम चर्चा है कि सजा की डर से उसने आत्महत्या की है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच की जा रही है.——————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like

सीलिंग के नोटिस से कटरा नील में छाई 'खामोशी', दिल्ली के पुराने बाजारों में कई दुकानों के शटर हैं डाउन

उम्र: 86 साल, कंपनी का टर्नओवर: ₹16000000000... फिर भी उबर कैब चला रहे यह बुजुर्ग, कारण जानकर आप भी करेंगे तारीफ

नोएडा एयरपोर्ट के तीसरे चरण में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, जानिए किन 14 गांवों की ली जाएगी जमीन

India Vs SA Free Live Match: ये जियो यूजर्स फ्री में देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका का मैच, नहीं देना होगा एक भी रुपया एक्स्ट्रा

दिल्ली में प्रदूषण के हॉटस्पॉट को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, पर्यावरण मंत्री ने किया निरीक्षण





