औरैया, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक प्राइवेट स्लीपर बस में जहरखुरानी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। कुदरकोट थाना क्षेत्र के आरमपुर गांव निवासी 35 वर्षीय नीलेश यादव, जो नोएडा सेक्टर 49 में रहकर ओला कैब चलाता है, सोमवार की रात लूट का शिकार बन गया।
जानकारी के मुताबिक, नीलेश एक सितंबर की रात लगभग 11 बजे नोएडा सेक्टर 37 से फाइव स्टार बस (नं. यूपी 75-7215) में सवार हुआ था। बिधूना होते हुए उसे रसूलाबाद जाना था। टिकट काटने के बाद कंडक्टर ने उसे स्लीपर नं. 5 पर बैठाया। आरोप है कि कुछ देर बाद कंडक्टर ने नीलेश को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया।
इस दौरान उसके पास रखे 20 हजार रुपये नकद और लगभग 27 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन गायब कर दिया गया। बेहोश हालत में पड़े नीलेश को चालक व कंडक्टर ने कुदरकोट में नहीं उतारा, बल्कि बस रसूलाबाद पहुंच गई। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे भी जब नीलेश को होश नहीं आया तो बस स्टाफ ने आरमपुर गांव में उसके परिजनों को सूचना दी।
सूचना पाकर परिजन रसूलाबाद पहुंचे और नीलेश को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद होश आने पर नीलेश ने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर कुदरकोट थाना पहुंचे।
नीलेश ने बस चालक पप्पू और कंडक्टर राजेश, दोनों निवासी कुदरकोट, पर नकद व मोबाइल लूटने का आरोप लगाया है। हालांकि कुदरकोट थाना प्रभारी रामबालक शुक्ला का कहना है कि घटना उनके थाना क्षेत्र की नहीं है, इसलिए संबंधित थाना में मुकदमा दर्ज कराया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि उच्चाधिकारियों से बात कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
(Udaipur Kiran) कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
Aadhaar Verification : आधार कार्ड असली है या नकली? धोखाधड़ी से बचने के लिए आजमाएं ये ज़रूरी सुझाव
15 सितंबर से UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, GPay-PhonePe यूजर्स फटाफट जान लें!
UPS Scheme: 10 साल नौकरी करने पर भी मिलेगी पेंशन, मासिक सैलरी वाली इस स्कीम में करें निवेश
एनडीए या इंडिया गठबंधन, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में किसके पक्ष में है नंबर गेम
मुख्यमंत्री योगी ने 1112 कनिष्ठ सहायक व 22 एक्सरे टेक्नीशियन को दिया नियुक्ति पत्र