मुरादाबाद, 25 मई . रानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन दर्शन एवं भारतीय संस्कृति के प्रति उनका बहुत बड़ा योगदान है वह भारत के मालवा साम्राज्य की मराठा होलकर महारानी थी. यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने रविवार को नगर विधानसभा एवं मुरादाबाद देहात विधानसभा के पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों की बैठक की रॉयल फार्म हाउस अगवानपुर में किया गया.
चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन दर्शन एवं भारतीय संस्कृति के प्रति उनका बहुत बड़ा योगदान है. वह भारत के मालवा साम्राज्य की मराठा होलकर महारानी थी जिनका जन्म 31 में 1725 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद के चौड़ी गांव में हुआ था उनके पिता मैंकोजी राव शिंदे अपने गांव के पाटिल थे जहां कन्याओं को शिक्षा की अनुमति नहीं थी उनके बावजूद उनके पिता ने उन्हें शिक्षा प्रदान की उनका जीवन संघर्षों के साथ बाद भारतीय संस्कृति को बढ़ाने में रानिया, महारानियां कौशल प्रतिभा सैन्य शक्ति न्याय निश्चित मनोबल और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य किया. उनमें से एक रानी अहिल्याबाई भी थी.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
परमाणु शक्ति को लेकर पाकिस्तान की नई चाल! अमेरिकी रिपोर्ट का बड़ा दावा – चीन सहित कई देश दे रहे तकनीकी मदद
आईपीएल 2025 : एसआरएच ने केकेआर को 110 रनों से हराया, क्लासेन ने 39 गेंदों पर बनाए नाबाद 105
आईपीएल 2025 : एसआरएच ने केकेआर को 110 रनों से हराया, क्लासेन ने 39 गेंदों पर बनाए नाबाद 105
मंदसौरः एक्सप्रेस-वे पर अश्लील हरकत करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार
Rajasthan : SI भर्ती परीक्षा मामले में हनुमान बेनीवाल ने दिखाया दम, जयपुर में निकाली युवा आक्रोश रैली...