कोलकाता, 18 मई . भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि बांग्लादेश भारत के खिलाफ जाकर टिक नहीं पाएगा. रविवार को उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को यह समझ लेना चाहिए कि अगर वह भारत के खिलाफ जाएगा तो वह टिक नहीं पाएगा.
रविवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि जब हम पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे सकते हैं, तो बांग्लादेश क्या है? यह हर तरह से भारत पर निर्भर है. बांग्लादेश के लिए, आकाश से लेकर पानी, व्यापार और वाणिज्य सब कुछ हमारे हाथ में है. उन्हें समझना चाहिए कि अगर वे भारत के खिलाफ गए तो वे टिक नहीं पाएंगे.
गौरतलब है कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत विदेश व्यापार विभाग (डीजीएफटी) ने कहा है कि बंदरगाह के जरिए बांग्लादेश में तैयार कपड़ों और खाद्य पदार्थों का भारत में आयात नहीं किया जा सकेगा. कुछ बांग्लादेशी उत्पादों, जैसे सिले-सिलाए कपड़े और खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. अब ऐसे सामान भारतीय बंदरगाहों के माध्यम से भारत में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. दिलीप घोष ने भारत सरकार की इस कार्रवाई के प्रति समर्थन व्यक्त किया है.
—————
/ गंगा
You may also like
बच्चों के अधिकारों की रक्षा करता है किशोर न्याय अधिनियम : अन्नपूर्णा देवी
दुर्घटना में एक बच्ची की मौत, सात घायल
प्लास्टिक के कबाड़ के बड़े गोदाम में लगी भीषण आग
प्रधानमंत्री माेदी 22 मई काे बीकानेर से करेंगे 103 रेलवे स्टेशनों के सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण
केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय ने साइकिल मैराथन का किया आयोजन