New Delhi, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) नई दिल्ली स्थित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) में बुधवार को देश के पहले तीन दिवसीय क्यूरेटेड संगीत शोकेस फेस्टिवल और वैश्विक सम्मेलन ‘साउंडस्केप्स ऑफ इंडिया’ के दूसरे संस्करण का समापन हुआ.
आईजीएनसीए की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार यह उत्सव संस्कृति मंत्रालय के समर्थन से इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड (आईपीआरएस) द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य देश की समृद्ध संगीत विरासत को वैश्विक मंच प्रदान करना है.
आईपीआरएस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अंतिम दिन एआई-संचालित संगीत उत्पादन और बौद्धिक संपदा (आईपी) संरक्षण जैसे भविष्योन्मुखी विषयों पर गहन चर्चा हुई, जिसने Indian संगीत उद्योग के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार किया.
आज सुबह के सत्रों में फ्रॉम लोकल टैलेंट टू ग्लोबल फोर्स विषय पर सामूहिक चर्चा हुई. इसमें संगीत विशेषज्ञ शिबानी कश्यप और श्रीधर सिम्का जैसे विशेषज्ञों ने भाग लिया.
इस सत्र में कानूनी विशेषज्ञ अमिता दत्ता ने डीपीआईआईटी के डॉ. राघवेंद्र जीआर के साथ मिलकर कलाकारों के लिए आईपी की सुरक्षा, प्रचार और इससे लाभ कमाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कॉपीराइट के महत्व पर जोर दिया और कलाकारों को अपनी रचनाओं को कानूनी रूप से मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का मार्गदर्शन दिया.
इस मंच पर मणिपुर के इंफाल टाकीज (मणिपुर) और मुंबई के स्ट्रिंग्स इन मोशन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.
ग्रैंड फिनाले में कोलकाता के बोधिसत्व ट्रियो, मुंबई के वाइल्ड वाइल्ड वुमेन, और मिजोरम के बूमरैंग जैसे बेहतरीन बैंड्स की प्रस्तुति हुई.
इस उत्सव में 100 से अधिक कलाकार और 24 बैंड ने परफॉर्म किया. इनमें फोक-फ्यूजन, क्लासिकल-फ्यूजन, हिप-हॉप, जैज, मेटल, पॉप और रॉक जैसी विविध संगीत शैलियों का संगम देखने को मिले. इसके अलावा, कलाकार अंग्रेजी, हिन्दी, कोंकणी, लद्दाखी और तमिल सहित अनेक Indian भाषाओं में अपनी प्रस्तुति दी. इसमें कनाडा, जर्मनी, जापान, दक्षिण कोरिया सहित 15 देशों के फेस्टिवल डायरेक्टर और प्रमोटर शामिल हुए.
‘साउंडस्केप्स ऑफ इंडिया’ का लक्ष्य देश के विभिन्न प्रांतों, विशेषकर Uttar Pradesh और पूर्वोत्तर भारत में संगीत के संदर्भ में अपार संभावनाएं तलाशना था.
(Udaipur Kiran) / श्रद्धा द्विवेदी
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like

Exit Poll के बाद महागठबंधन की चिंताएँ बढ़ीं, विधायकों को बिहार से बंगाल शिफ्ट करने की योजना

जय हो भजनलाल जी की ! भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनुशासनहीनता के 13 कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई –

दुनिया की सबसे छोटी पेन ड्राइव, मोबाइल-लैपटॉप से निकालने की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्टोरेज भी बंपर

दिल्ली में कार ब्लास्ट करने वाले आतंकी की पहचान हुई, धमाके से पहले मस्जिद गया था उमर उन नबी

SUV मार्केट में मचने वाला है धमाल! दिसंबर में आएगी नई Kia Seltos, Creta और Grand Vitara से होगी टक्कर





