भागलपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव स्थित बड़ी पोखर में रविवार को नहाने के क्रम में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक 12 वर्षीय मो. अरबाज अंसारी गौरीपुर का रहने वाला था। सुबह-सुबह जब गांव के करीब दर्जन भर बच्चे पोखर में नहाने गए थे, तभी अचानक अरबाज गहरे पानी में चला गया। साथी बच्चों ने शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। करीब दो घंटे तक ग्रामीण पानी में उसकी खोजबीन करते रहे। अंततः जब उसका शव पोखर से बाहर निकाला गया, तो पूरे गांव में मातम छा गया।
ग्रामीणों ने सीपीआर देने और अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन मासूम अरबाज की सांसें रास्ते में ही थम गईं। अरबाज के पिता मो. इब्राहिम अंसारी ने बताया कि सुबह हम सबने साथ बैठकर नाश्ता किया था। इसके बाद मैं मजदूरी करने निकल गया। थोड़ी ही देर बाद खबर आई कि मेरा बेटा पोखर में डूब गया है। अरबाज दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। रविवार होने के कारण स्कूल की छुट्टी थी, इसलिए दोस्तों संग पोखर पर नहाने चला गया था लेकिन किसे मालूम था कि यह छुट्टी उसके जीवन की आखिरी छुट्टी बन जाएगी। गांव की बड़ी पोखर में सालों भर पानी रहता है। यह पोखर गांव की पहचान तो है, लेकिन अब तक यहां सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। न तो बच्चों के लिए रोक-टोक है, न ही किनारे पर बैरिकेडिंग या चेतावनी बोर्ड लगे हैं।
गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि इस पोखर में पहले भी कई बच्चों की जान जा चुकी है, लेकिन हर बार हादसे के बाद शोक और अफसोस के अलावा कुछ नहीं बदलता। अरबाज की मौत की खबर सुनते ही रिश्तेदार और ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे तो चारों ओर सिर्फ चीख-पुकार सुनाई दे रही थी। मां-बाप के आंसू और छोटे भाई-बहनों की सिसकियां देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
ये है इस युग की द्रौपदी जिसे 5 सगे भाइयों से करनीˈ पड़ी शादी क्योंकि..
बाल झड़ना हो या गंजापन… इस घरेलू फार्मूले ने मचाई ऐसी धूमˈ कि डॉक्टर भी सोच में पड़ गए
ट्रेनें रुकती हैं पर लोग नहीं उतरते… क्योंकि इन रेलवे स्टेशनों परˈ छुपे हैं वो किस्से जो आज भी रूह कंपा देते हैं
सिर्फ एक महीने तक दालचीनी लेने से कैंसर से पाए आराम, एकˈ बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इसˈ एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी