मुल्तान, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पाकिस्तान के Punjab प्रांत में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के कारण हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए. Punjab प्रांत के एक प्रवक्ता ने Monday को यह जानकारी दी.
Punjab में राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे फारूक अहमद के बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बारिश के कारण हुई अलग-अलग दुर्घटनाओ में दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि फैसलाबाद में भारी बारिश के कारण घर की छत गिरने से 12 साल की एक नाबालिग लड़की और आठ साल के एक लड़के की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए. उन्हाेंने बताया कि ननकाना साहिब में एक 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कसूर में भी एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत की खबर है.
अहमद ने बताया कि समुंद्री, जरानवाला और काकरवाला में बारिश के कारण घराें की छत गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम छह लोग घायल हो गए. इसके साथ ही चक में चार, मनावाला में तीन और फकीरवाली, अल्लाहाबाद और साहीवाल में अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगाें के घायल होने की खबर है.
लाहौर में भी छत और दीवार गिरने की घटनाओं में दो और लोग घायल हो गए.
इस बीच Punjab प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के प्रवक्ता के अनुसार, पिछले 24 घंटों में Punjab के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हुई जिसमें मुल्तान में सबसे अधिक 113 मिमी बारिश दर्ज की गई.
उन्हाेंने बताया कि फैसलाबाद में 78 मिमी, बहावलपुर में 44 मिमी, लाहौर में 40 मिमी, खाएवाल में 28 मिमी, टोबा टेक सिंह में 25 मिमी, सियालकोट में 19 मिमी और अटक में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई.
प्रवक्ता ने बताया कि गुजरांवाला, मुरी और साहीवाल में 8 मिमी, ओकारा में 7 मिमी, नरोवाल में 6 मिमी, मंगला में 5 मिमी, Gujarat और हाफिजाबाद में 3-3 मिमी तथा लय्या और कसूर में 1-1 मिमी बारिश दर्ज की गई.
पीडीएमए ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में Punjab के अधिकांश हिस्सों में बारिश जारी रहेगी. रावलपिंडी, मुर्री, गलियत, अटक, चकवाल, झेलम, गुजरांवाला, लाहौर, Gujarat, सियालकोट, नरोवाल, हाफ़िज़ाबाद, मंडी बहाउद्दीन, ओकारा, साहीवाल, कसूर, झांग, सरगोधा और मियांवाली में भी भारी बारिश का अनुमान है.
प्रवक्ता ने यह भी चेतावनी दी कि बारिश के कारण चिनाब नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है. उन्हाेंने कहा सतलुज और रावी नदियों का जलस्तर भारत से पानी छोड़े जाने पर निर्भर करेगा. सिंधु और झेलम का जलस्तर भी बढ़ने की आशंका है.
बयान के अनुसार पीडीएमए ने नागरिकों से एहतियाती सावधानी बरतने का अनुरोध किया है और संबंधित अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
उधर जल एवं स्वच्छता एजेंसी (वासा) के प्रबंध निदेशक खालिद रज़ा खान ने कहा कि मुल्तान में sunday रात भारी बारिश और साेमवार काे दाेबारा बारिश होने के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
इस बीच पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने चेतावनी दी है कि एक मजबूत पश्चिमी मौसम दबाव इस्लामाबाद, Punjab और खैबर पख्तूनख्वा के साथ-साथ सभी प्रमुख नदियों के ऊपरी क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है, जिससे मंगलवार तक बहुत तेज हवाओं और तूफान के साथ जाेरदार बारिश हो सकती है.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like
गुस्साए सांड ने करोड़ों की लैम्बॉर्गिनी पर किया हमला! नेटिजंस ने वीडियो की प्रामाणिकता पर उठाए सवाल
सोनू सूद का पंजाब में जनसेवा अभियान, जरूरतमंदों के लिए बने मसीहा
स्कूल था बंद, अंदर से आ रही थी रोने की आवाज… नजारा देख लोगों के उड़े होश, स्टाफ की लापरवाही आई सामने
टोंक में जे.टी.ए संविदाकर्मी 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
चार पहिया वाहन की टक्कर में शिक्षा कर्माध्यक्ष की मौत, चार घायल