हिसार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । एचएसईबी वर्कर्स यूनियन यूनिट नंबर-2 के त्रैवार्षिक
चुनाव डिवीजन नम्बर-2 के प्रांगण में सर्वसम्मति से हुए। इस अवसर पर ऐडहॉक कमेटी की
ओर से चुनाव अधिकारी की भूमिका ईश्वर बाबा (पूर्व प्रांतीय महासचिव) एवं बालमुकुंद
बापोड़ा (पूर्व प्रांतीय प्रधान) ने निभाई, जबकि सर्कल सचिव हिसार दलबीर श्योराण ने
चुनाव प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया।
गुरुवार काे चुने गए पदाधिकारियों में चेयरमैन साधू राम डूडी, प्रधान दिनेश गिल, वरिष्ठ
उप प्रधान वीरेंद पूनिया, उप प्रधान सुभाष लौरा व जयभगवान, सचिव महेंद्र, सह सचिव अनिल
श्योराण, लेखाकार हेमंत जांगड़ा, कोषाध्यक्ष शमशेर, संगठनकर्ता अनिल सैनी, भीम सिंह,
सोहन, मनीराम व राजेश कुमार को बनाया गया। सभी पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी ईश्वर
बाबा ने विधिवत रुप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रांतीय सह सचिव
प्रदीप लोरा एवं यूनिट हांसी के प्रधान विकास
नेहरा ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों से कर्मचारियों के अधिकारों और हितों की रक्षा
हेतु सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।
इस चुनाव प्रक्रिया में विकास झाझडिय़ा, संदीप शर्मा, दीपक शर्मा, सुनील चहल,
महेंद्र सूरा, करमजीत (जेई), सुरेंद्र, कपिल, नरेंद्र, प्रवेश, बलवान, राकेश (केरला),
राकेश (रायपुर), देवेंद्र, हरीश, रोहतास, राजाराम, गगनदीप, नरेश, दिनेश पूनिया, कुलदीप,
राधेश्याम, संदीप (रेड्डी), विकास (जेई), नरेश शर्मा, गौरव सहित अनेक कर्मचारियों ने
सक्रिय रुप से भाग लिया और चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
RSSB Recruitment 2025: आयुष अधिकारी के 1535 पदों के लिए 8 नवंबर से पहले करें ऑनलाइन आवेदन
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार खुदकुशी मामले में बड़ा एक्शन, पद से हटाए गए रोहतक के एसपी
12 से 17 अक्टूबर तक विदेश दौरे पर रहेंगी कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद, भारत-चीन और सिंगापुर की करेंगी यात्रा
भारतीयों के पास सोने की संपत्ति पाकिस्तान की GDP से 10 गुना अधिक
बिली इलिश के कॉन्सर्ट में प्रशंसक ने किया हमला, सुरक्षा ने बचाया