New Delhi, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने गुरुवार को पूर्वी दिल्ली में स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित “संसद खेल महोत्सव 2025-पूर्वी दिल्ली” का पूर्व विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुभारंभ किया.
अपने संबोधन में मल्होत्रा ने कहा कि देश में खेल संस्कृति को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना आवश्यक है, क्योंकि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. केंद्रीय मंत्री ने युवाओं के उत्साह और भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी असीम ऊर्जा और सकारात्मक सोच का परिचायक है. उन्होंने कहा कि ‘संसद खेल महोत्सव’ का उद्देश्य सिर्फ खेल भावना को बढ़ावा देना ही नहीं, बल्कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचानना और उन्हें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का अवसर देना है.
मल्होत्रा ने अपने संबोधन में खेलों के पांच ‘S’ – Speed (गति), Stamina (धैर्य), Skill (कौशल), Strength (शक्ति) और Spirit (जज़्बा) का उल्लेख करते हुए कहा कि “इन पांचों में सबसे महत्वपूर्ण है Spirit — यानी खेल भावना.”
उन्होंने हाल ही में घोषित “खेलो भारत नीति 2025” का भी उल्लेख किया, जो भारत के खेल परिदृश्य को नया आकार देने और नागरिकों को खेलों के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. मंत्री ने कहा कि खेलों को शिक्षा और संस्कृति के समान महत्व दिया जाना चाहिए, क्योंकि ये राष्ट्र के भावी खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं.
संसद खेल महोत्सव के अंतर्गत कुल 11 खेल विधाओं — एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, कुश्ती, Football आदि — में प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें विभिन्न आयु वर्गों के लड़के और लड़कियाँ भाग लेंगे.
कार्यक्रम के समापन पर मल्होत्रा ने विद्यालयों, महाविद्यालयों, खेल क्लबों और स्थानीय खिलाड़ियों से अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया, ताकि इस महोत्सव को एक भव्य सफलता बनाया जा सके.
इस अवसर पर विजेंद्र धामा (जिला अध्यक्ष, भाजपा मयूर विहार जिला), रविंदर सिंह नेगी (विधायक, पाटपड़गंज) सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

बिहार चुनाव: घुसपैठ से लेकर जंगलराज तक, तेज़ हुई बयानबाज़ी, सभी दलों ने किए बड़े दावे

ED ने सुरेश रैना और शिखर धवन पर लिया बड़ा एक्शन, दोनों पर हुई करवाई, इतने करोड़ की सम्पति हुई जब्त

आईएपी का पेडिकॉन कार्यक्रम सात से, देशभर से जुटेंगे शिशु रोग विशेषज्ञ

गौतमबुद्ध नगर जिले में मिले डेंगू के 10 मरीज

धारः कलेक्ट्रेट परिसर में लगा लोहे का गेट बुजुर्ग के ऊपर गिरा, मौत





