रामगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
रामगढ़ जिले के रजरप्पा के जंगल में एक बार फिर गजराज ने आतंक मचाया है। शुक्रवार को यहां एक मजदूर को हाथियों ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। रजरप्पा थाना क्षेत्र के जनियामारा ( भुचुंगडीह ) के समीप हाथी के कुचलने से एक व्यक्ति की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग वहां जुट गए। जानकारी के अनुसार गोला प्रखंड के मुरपा गांव निवासी मुस्ताक अंसारी लगभग 52 वर्ष प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को लोडिंग कार्य के लिए रजरप्पा वाशरी आ रहा था। इसी क्रम में जनियामारा जंगल मे जंगली हाथियों के चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बता दें कि पूर्व में भी इस तरह की घटना घट चुकी हैं। पर वन विभाग जंगली हाथियों को भगाने के लिए ठोस कदम नही उठाती।
इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने वन विभाग को मुआवजे के लिए घेर लिया है। भुचुंगडीह के समाजसेवी राजू महतो एवं झारखंड आंदोलनकारी चंद्रशेखर पटवा ने वन विभाग से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की हैं। कहा कि वन विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
Asia Cup 2025: आमिर जमाल का करियर संकट में? PCB पर लगाए गंभीर आरोप
ऑटो सेक्टर को झटका! धीमी रफ्तार से बढ़ेगी कारों की सेल, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Asia Cup 2025 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, यशस्वी जायसवाल समेत 5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर!
लो जी! मिल गया इस बिमारी का इलाज इस पत्ते को रात में अपने पैर पर लगा लें जड़ से खत्म हो जाएगी शुगर जैसी गंभीर बीमारी`
पति अभिनव संग दिखा रुबीना दिलैक का दिलकश अंदाज, फैंस ने दिया 'रुबिनव' नाम