भोपाल, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल में गौ तस्करी का मामला सामने आने के बाद इस पर हूजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्हाेंने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन कान खोल कर सुन ले, अब रजिस्ट्रेशन को लेकर गौ हत्या करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे.
रामेश्वर शर्मा ने Saturday काे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी पुलिस प्रशासन से कहना चाहता हूं, खासकर भोपाल और रायसेन से कहना चाहता हूं के जिस तरीके से बहुत सारे गौकशी के मामले लगातार आ रहे हैं. हाल ही में ऐशबाग में घटना घटित हुई. अब अब्दुल्लागंज, मंडीदीप से गाय को काटकर भोपाल में तस्करी की जा रही है. यह पुलिस की जवाबदारी है जो गौ तस्करी कर रहे हैं, गौ हत्या कर रहे हैं और कौन-कौन खरीद रहे हैं, कहां से किसने गाय चोरी की, कैसे लाए, कौन कौन शामिल हैं, सबको ट्रेस करें.
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि केवल एक-दो पर प्रकरण कायम करना पर्याप्त नहीं है. उन सभी को पुलिस अपराधी बनाये. सब पर NSA की कार्रवाई की जाएगी. उन्हाेंने कहा कि गौ हत्यारों के हौसलों को कुचलना पड़ेगा, तोड़ना पड़ेगा. गौहत्या करने वालों के हाथ-पैर भी तोड़ो और मकान तोड़ने की भी कार्रवाई करो. गौहत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. ये सांप्रदायिकता पर हमला है. माता रानी का विसर्जन चल रहा है करोड़ हिंदू सड़क पर है और ये लोग बाज नहीं आ रहे हैं. कसाइयों के मकान तोड़ो हाथ पांव तोड़ो और तोड़ना पड़ेगा. एक दो अपराधियों से काम नहीं चलेगा. पुलिस प्रशासन कान खोल कर सुन ले, गौ हत्या करने वाले अब बक्शे नहीं जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश