अनूपपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर हर्षल पंचोली को लिखित शिकायत के बाद कलेक्टर ने एसडीएम कोतमा को जांच सौंपी। जांच उपरांत आरोप सही पाया गया, जिसके पर कलेक्टर ने डॉक्टर मनोज सिंह के खिलाफ कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन कमिश्नर शहडोल को भेज दिया है। साथ ही पीड़ित परिवार को रेडक्रॉस से सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया।
बिजुरी वार्ड क्रमांक 12 गुलाब ग्राउंड निवासी नकीम कुरैशी के 6 वर्षीय पुत्र सुफियान कुरैशी की जहरीले सर्पदंश के बाद उपचार में लापरवाही के चलते मौत हो गई। पीड़ित पिता नकीम कुरैशी ने 3 सितंबर को कलेक्टर हर्षल पंचोली को लिखित शिकायत दी और स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मनोज सिंह पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
पीड़ित पिता के अनुसार 31 अगस्त की रात लगभग 12 बजे उनका बेटा सुफियान सोते समय सांप के काटने से घायल हो गया। परिजनों ने तुरंत बच्चे को बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। कम्पाउंडर ने डॉक्टर के निर्देश पर एक इंजेक्शन लगाया और बच्चा रातभर अस्पताल में पड़ा रहा। सुबह घर लौटने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे दोबारा बिजुरी अस्पताल लाए, जहां से उसे गंभीर स्थिति में अनूपपुर जिला अस्पताल और फिर मनेंद्रगढ़ होते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्य से अंबिकापुर ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई।
नकीम कुरैशी ने आरोप लगाया कि यदि डॉक्टर ने समय पर उचित उपचार किया होता तो उनके बेटे की जान बचाई जा सकती थी। लेकिन लापरवाही और उदासीनता के चलते मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच करवाई। बुधवार को एसडीएम ने जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जिस पर डॉक्टर की लापरवाही प्रमाणित होने पर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए प्रतिवेदन कमिश्नर शहडोल को भेजा गया है।
कलेक्ट्र अनूपपुर हर्षल पंचोली ने बताया कि मामले में एसडीएम कोतमा को जांच के निर्देश दिये गये थे, जहां आरोप सही पाये जाने पर प्रतिवेदन कमिश्नर शहडोल को प्रेषित किया गया है। इसके साथ ही रेडक्रॉस से पीडि़त परिवार की सहयता की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर महेश नगर में दशलक्षण महापर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात: अब 20 साल की नौकरी पर मिलेगी पूरी पेंशन!
गांव की गली` से इंटरनेट की रानी बनी ये भाभी लाखों में हो रही कमाई… पूरे राजस्थान को कर दिया दीवाना
जीएसटी सुधार 2030 तक देश को 350 अरब डॉलर की कपड़ा अर्थव्यवस्था बनाने में होंगे मददगार : केंद्र
अनन्या पांडे ने पूछा सवाल तो पिता चंकी पांडे ने जवाब दिया 'कॉमेडी शो'