Next Story
Newszop

मोतिहारी के फरहीन को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

Send Push

पूर्वी चंपारण,03 मई . जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के खुदा नगर निवासी समाजसेवी अजहर हुसैन अंसारी की बड़ी पुत्री फरहीन को पीएचडी (डॉक्टरेट) की उपाधि मिली है. उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि उनके शोध पत्र पंचायती राज में महिलाओं की सहभागिता संदर्भ पूर्वी चंपारण के शोध पर मिली है.

मोतिहारी महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के गांधी शांति अध्ययन विभाग अंतर्गत सहायक आचार्य डॉ. अभय विक्रम सिंह के मार्गदर्शन तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में आयोजित आभासी पर्यवेक्षक प्रोफेसर सुनील कुमार चौधरी दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली एवं कार्य पर्यवेक्षक अनुपमा शर्मा के गरिमामय उपस्थिति में उसने अपना शोध पत्र सफलता पूर्वक सम्पन्न की है.

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के परिसर में गुरूवार को एक सादे समारोह में फरहीन को पीएचडी ( डॉक्टरेट) की उपाधि से विभूषित किया गया. इस अवसर पर समाज विज्ञान संकाय के डीन सुनील कुमार महावर, विभागाध्यक्ष डॉ युगल किशोर दधीच , सहायक आचार्य डॉ अंबिकेश त्रिपाठी अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष, शोधार्थी एवं विश्वविद्यालय परिवार के अन्य शिक्षाविद उपस्थित थे. फरहीन के पी एच डी के उपाधि मिलने पर उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों में आपार हर्ष हैl

/ आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now