सिवनी, 25 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सिवनी में जिला अधिवक्ता संघ के वर्ष 2025-27 के कार्यकाल हेतु चुनाव प्रक्रिया का आगाज़ हो गया है. चुनाव अधिकारी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, Saturday से नामांकन फार्म से वितरित किए जा रहे हैं, जिनकी अंतिम जमा तिथि 27 अक्टूबर निर्धारित की गई है. मतदान 8 नवंबर 2025 (Saturday ) को कराया जाएगा तथा उसी दिन मतगणना भी की जाएगी.
चुनाव कार्यक्रम के पहले दिन कुल 16 अधिवक्ताओं ने नामांकन फार्म प्राप्त किए. शाम 5 बजे तक निम्न उम्मीदवारों ने अपने-अपने पदों के लिए नामांकन प्रस्तुत किए.जिनमें अध्यक्ष पद हेतु रितेश आहूजा एवं सुनील कुमार पांडे, उपाध्यक्ष पद हेतु अजय कुमार दुबे, सहसचिव पद हेतु ऋषभपाल सिंह बघेल, कोषाध्यक्ष पद हेतु श्रीराम बघेल, कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु संतोष कुमार साराठे, अमोल चौरसिया, अभिषेक भगत एवं रोहित कुमार बघेल ने फार्म जमा किये है. चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराई जाएगी.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

'ईसाई धर्म अपना रहे हैं लोग, लेकिन आरक्षण के लिए दस्तावेजों में हिंदू बने रहेगें': VHP नेता मिलिंद परांडे का बयान

सगी मां पर डोल गया बेटे का दिल, शराब का चढ़ा` सुरूर तो… फिर मिली ऐसी खौफनाक सजा!

पुणे की टीम बीबी रेसिंग ने इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग सीजन 2 के पहले राउंड में दिखाया दबदबा

बाप-बेटे गधे पर बैठे थे लोग बोले 'कितने निर्दयी हैं दोनों` उतर गए लेकिन फिर हो गई ये बड़ी चोट

वाइब्रेंट गांवों की आर्थिकी को मिलेगा नया संबल: सीएम पुष्कर सिंह धामी




