बांदा, 8 मई . जिले के नरैनी क्षेत्र में दो दिन पहले हुए सड़क पर शव रखकर सड़क जाम और विरोध-प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 25 नामजद और करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
घटना नसेनी गांव की है, जहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान पत्थर लगने से 80 वर्षीय बुजुर्ग जगत देव की मौत हो गई थी. परिजन और ग्रामीण पोस्टमार्टम के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित हो उठे और शव को सड़क पर रखकर यूपी-एमपी राजमार्ग जाम कर दिया.
करीब एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन के चलते यातायात पूरी तरह बाधित रहा. मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी और एसडीएम सत्यप्रकाश ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम खत्म कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
अब पुलिस ने जाम लगाने और शांति भंग करने के आरोप में 125 लोगों पर केस दर्ज किया है. क्राइम इंस्पेक्टर रामकिशोर सिंह के अनुसार, प्रदर्शन में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
—————
/ अनिल सिंह
You may also like
हिमाचल प्रदेश में महिला हत्या का मामला: आरोपी गिरफ्तार
इस मुस्लिम देश की लड़कियां भारतीय मर्दों से शादी करने के लिए कतार लगी हैं में▫ ˠ
यहां महिलाएं मासिक धर्म के दौरान रहती हैं गांव से बाहर, पूरी दुनिया में मशहूर है इनकी खूबसूरती▫ ˠ
पथरी से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय और होमियोपेथी
यानी यानोमामी जनजाति की अनोखी परंपरा: रिश्तेदारों का मांस खाना