Next Story
Newszop

बहादुरगढ़ में जल भराव पीडि़तों के लिए 15 राहत शिविर शुरू

Send Push

झज्जर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ मैं मुंगेशपुर ड्रेन के तटबंधों को मजबूत करने के लिए सिंचाई विभाग एसडीआरएफ व नप की टीमों द्वारा लगातार कार्य जारी है। ड्रेन का कटाव रोक दिया गया है। पूरा प्रशासन और सभी विभाग जल भराव की समस्या के निदान के लिए सजगता के साथ जुटे हुए हैं। दिल्ली की सीमा में मुंगेशपुर ड्रेन में कुछ रूकावट आई है, इसलिए हरियाणा सरकार के अधिकारी निरंतर दिल्ली के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। जल्द ही मुंगेशपुर ड्रेन में जल निकासी पूरी क्षमता के साथ हो जाएगी। कुछ घरों में पानी भर गया है, प्रशासन ने इनके लिए राहत शिविर शुरू किए हुए हैं। शहर में 15 राहत शिविर बनाए गए हैं। नगर परिषद की टीमें जल भराव पीडि़तों की निरंतर मदद कर रही हैं।

उपायुक्त पाटिल ने बताया कि बहादुरगढ़ में रिहायशी क्षेत्र में जल भराव हुआ है। किसी भी नागरिक को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। प्रशासन द्वारा बहादुरगढ शहर में एक दर्जन से ज्यादा धर्मशाला व सामुदायिक केंद्रों में राहत शिविरों की व्यवस्था कर दी गई है। जो भी पीड़ित परिवार है वह राहत शिविर से मदद ले सकता है। एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, नप के कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल, सिंचाई विभाग कार्यकारी अभियंता ईशान सिवाच सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर हैं।

डीसी ने बताया कि जिला भर में हुई भारी बरसात के कारण 97 गांवों की साढ़े 15 हजार एकड़ कृषि भूमि में जल भराव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिस भी किसान की जल भराव से फसल खराब हुई है, वह किसान क्षति पूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल खराबे की रिपोर्ट दर्ज करवाएं। पोर्टल 15 सितंबर तक खोला गया है

सरकार की ओर से फसल खराबे व अन्य नुकसान का राहत मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई गांवों के बाहरी क्षेत्रों में भी जल भराव की रिपोर्ट है। प्रशासन जल निकासी के सभी संभव उपाय कर रहा है। प्रशासन की प्राथमिकता है कि रिहायशी क्षेत्रों से तत्काल जल निकासी हो। अधिकारियों को यह निर्देश दिए हुए हैं।

डीसी ने एक बार फिर आह्वान किया कि जिलावासी पैनिक न हो सरकार और प्रशासन आपके साथ है। जिला प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया हुआ है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम के जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर 01251-254270 व सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर 01251-481707 पर सूचित करें और अफवाहों पर ध्यान न देकर केवल प्रशासन की आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें।

जलभराव वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन द्वारा 15 धर्मशाला व सामुदायिक केंद्र चिन्हित किए गए हैं, जिनमें नागरिकों को जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके लिए बाकायदा अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां भी लगाई गई हैं। एसडीएम नसीब कुमार ने बताया कि राहत शिविर के तौर पर सेक्टर दो, सेक्टर छह व सेक्टर नौ के सामुदायिक केंद्र, शहर की छोटूराम धर्मशाला, पंजाबी धर्मशाला, देवकरण धर्मशाला, दीनबंधु धर्मशाला, अग्रवाल धर्मशाला, माहेश्वरी धर्मशाला, लख्मीचंद धर्मशाला, चार नलकों वाली धर्मशाला, हनुमान मंदिर धर्मशाला, बंदा बैरागी धर्मशाला, नामदेव व अजोध्या प्रसाद धर्मशाला को चिह्नित किया गया है। इन राहत शिविरों में नागरिकों को आश्रय दिया जा रहा है। इन स्थानों पर किसी प्रकार की जानकारी के लिए कृष्ण कानूनगो से मोबाइल फोन नंबर 9518007733, संजय कानूनगो से 9671768984 और नरेंद्र कानूनगो से 9813120948 पर नागरिक संपर्क कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Loving Newspoint? Download the app now