राजगढ़,12 नवंबर(Udaipur Kiran) . लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले तीन दिवसीय एकता पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बुधवार को जीरापुर विकासखंड के गोघटपुर से एकता यात्रा प्रारंभ हुई, जिसका समापन आगर मालवा के सोयत में हुआ. यात्रा के दौरान भारत माता की जय और अखंड भारत अमर रहे जैसे राष्ट्र एकता के नारे लगाए गए.
सांसद रोडमल नागर ने राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के द्वारा दिए गए योगदान को याद किया साथ ही उनके दृढ़ संकल्प और संगठन क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि सरदार पटेल की दूरदर्शिता व नेतृत्व के कारण ही देश आज एक सूत्र में बंधा हुआ है. एकता पदयात्रा का प्रारंभ 11 नवंबर मंगलवार को पिपलिया रसोड़ा से पचोर तक किया गया. वहीं एकता पदयात्रा का अगला चरण 13 नवंबर गुरुवार को ब्यावरा विकासखंड के ग्राम देवलखेड़ा से शुरु होगा. पदयात्रा पुनरखेड़ी, भिलवाड़िया से होते हुए करनवास पहुंचेगी, जहां समापन कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दौरान ग्रामीणों की सक्रीय भागीदारी के साथ जनजागरण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. यात्रा में सांसद रोडमल नागर, खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा,एसडीएम अंकिता जैन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

पैनिक अटैक आते थे, कांप रही थी, इस दोस्त ने दिया साथ... शोएब मलिक से तलाक पर सानिया मिर्जा का छलका दर्द

AH-64E Apache: भारत आ रहे अपाचे हेलीकॉप्टरों के पंख उतारे...पाकिस्तान-तुर्की के लिए अमेरिका ने दिया गच्चा?

Fujiyama power systems IPO: फुजियामा पावर का आज से खुल गया है आईपीओ, जान लीजिए जीएमपी

मानसिक रूप से बीमार महिला का परिवार शादी के लिए गया था बाहर, दरिंदे ने अकेला देख की हैवानियत, बेंगलुरु की घटना चौंकाने वाली

जितेंद्र को यूें देख कैमरे से छिपाने के लिए कूद कर आगे आए जैकी श्रॉफ, लोगों ने सल्यूट कर कहा - कमाल जग्गू दादा




