पश्चिम मेदिनीपुर, 6 अक्तूबर (Udaipur Kiran News) — पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़बेता क्षेत्र में sunday को हुई भीषण बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. करीब तीन घंटे तक हुई तेज बारिश के कारण इलाके में जलजमाव की स्थिति बन गई. यहां तक कि गड़बेता ग्रामीण अस्पताल तक में पानी घुस गया, जिससे अस्पताल प्रशासन और मरीजों के परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
स्थानीय लोगों के अनुसार, बारिश इतनी तेज़ थी कि इसे “मेघ-फटने जैसी” स्थिति बताया जा रहा है. दोपहर से शुरू हुई मूसलधार बारिश के दौरान कई इलाकों में पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि अस्पताल परिसर से लेकर आसपास की गलियों तक जलमग्न हो गए. अस्पताल के दो वार्डों में भी पानी घुस गया.
जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सौम्यशंकर सरंगी ने बताया कि “लगातार तीन घंटे की तेज बारिश के चलते यह स्थिति बनी. पानी अस्पताल के सामने और दो वार्डों में घुस गया था. हालांकि देर रात तक पानी निकाल लिया गया और वार्डों को पूरी तरह से साफ कर जैविक कीटाणुनाशक से सैनिटाइज किया गया.”
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
नीतीश कुमार क्या 'फ़्रीबीज़' की राह पर हैं? विपक्ष बजट को लेकर उठा रहा सवाल
Gold And Silver Rate: बाजार में क्या है सोने और चांदी की कीमत?, खरीदने से पहले यहां देख लीजिए
कश्मीर घाटी पहुंचे भारत भर के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री उमर ने स्वागत किया
IND vs AUS: शुभमन गिल की कप्तानी में हारेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी
बिग बॉस 19 में मालती चाहर की एंट्री से मृदुल तिवारी की स्थिति में बदलाव