अगली ख़बर
Newszop

गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश ने दुर्गापूजा पंडालों की रौनक बिगाड़ी,भींगते हुए पहुंचे लोग

Send Push

image

image

— शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने भी पूजा पंडालों में की पूजा अर्चना, लोगों को दी शुभकामनाए

वाराणसी,30 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी में शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर मंगलवार देर शाम गरज चमक के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने दुर्गापूजा पंडालों की रौनक ही बिगाड़ दिया. कई पूजा पंडालों में बारिश के पानी से कीचड़ और जलभराव की नौबत आ गई. मौसम के तेवर देख पूजा समितियों के पदाधिकारी चिंतित दिखे. उधर,जिन पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ता था वहां श्रद्धालुओं की संख्या आधी से भी कम दिखी.

मूसलाधार बारिश के पूर्व शाम को तेज रिमझिम बारिश में लोग परिजनों के साथ भींगते हुए पडालों में पहुंचते रहे. लहुराबीर हथुआ मार्केट,जगतगंज,मैदागिन,मच्छोदरी,पांडेयपुर और शिवपुर,गोदौलिया, नई सड़क इलाके में लोगों की भीड़ दिखी. सभी पूजा पंडालों में सेल्फी और मोबाइल कैमरे से लोग वीडियो बनाने में जुटे रहे. इस बार लहुराबीर स्थित हथुआ मार्केट के पूजा पंडाल को कर्नाटक के मुरुदेश्वर मंदिर के तर्ज पर बनाया गया है. यहां प्रदेश का सबसे ऊंचा पूजा पंडाल बनाया गया है, जिसकी ऊंचाई 110 फीट है. नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज का पंडाल खाटू श्याम मंदिर की तरह बना है. यहां लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से मां महिषासुरमर्दिनी का रूप दर्शाया गया है. शिवपुर के मिनी स्टेडियम में पुरी के जगन्नाथ मंदिर की झांकी सजाई गई है. अर्दली बाजार में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर पंडाल बना है. भेलूपुरा, पांडेय हवेली और जंगमबाड़ी के पंडालों की जीवंत मूर्तियां लोगों को पंडाल तक आने के लिए मजबूर कर रही हैं. वरुणापार के अर्दली बाजार, गिलटबाजार, शिवपुर के पूजा पंडालों में भी भारी भीड़ उमड़ रही है. पूजा पंडाल में रंग बिरंगे प्रकाश के साथ लाउड स्पीकर से भजन गूंज रहे है. सिगरा स्थित भारत सेवाश्रम संघ परिसर में देश भर से जुटे संन्यासियों और साधकों की टोली पूजा पाठ में जुटी हुई है. बंगीय पूजा पंडालों में श्रद्धालु ढाक की थाप पर थिरकते रहे. उधर,महाअष्टमी के दिन प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे. उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ दर्शन-पूजन कर मां दुर्गा से देश और समाज की सुख-समृद्धि तथा भारत के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की.

मंत्री डॉ. दयालु स्वयं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बाइक पर सवार होकर अलग-अलग पूजा पंडालों तक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पंडालों में स्थापित माता रानी की प्रतिमाओं का दर्शन किया, श्रद्धालुओं से भेंटवार्ता की और आयोजन समितियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसी क्रम में प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने अष्टमी के अवसर पर दुर्गा पंडालो में भ्रमण कर दर्शन पूजन किया . तथा लोगों के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की. इस दौरान उन्होंने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान संबंधित मार्गों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि Chief Minister योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की मार्गो में कहीं भी गड्ढे अथवा जल जमाव नहीं होने चाहिए. संकटहरण मंदिर, अकथा की मार्ग में गड्ढे देख उन्होंने मौके से ही अधिकारियों से फोन पर वार्ता की तथा आज ही इसे दुरुस्त कराए जाने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने मंत्री को आश्वस्त किया कि आज ही रात को गड्ढे भरकर सड़क दुरुस्त कर दिए जाएंगे.

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें