सिलीगुड़ी, 22 अप्रैल . नक्सलबाड़ी ब्लॉक के हातिघिसा में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. घटना सोमवार की है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों के नाम सरोज टोप्पो, पंकज महतो और रोशन कुमार महतो है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नाबालिग सोमवार रात अपने घर के बाहर फोन पर बात कर रही थी. आरोप है कि तभी दो स्थानीय युवकों ने नाबालिग को मुंह दबाकर जबरन उठाकर चाय बागान ले गए. इसके बाद तीनों युवकों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए. बाद में पीड़ित नाबालिग ने घर वालों को घटना की जानकारी दी. उसी रात परिवार के तरफ से नक्सलबाड़ी थाने में तीनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. नक्सलबाड़ी पुलिस ने जांच शुरू की और तीन युवकों को घटना के कुछ घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया.
एसडीपीओ नक्सलबाड़ी नेहा जैन ने बताया कि नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन युवक को गिरफ्तार किया गया है. जबकि घटनास्थल से कई प्रमाण भी संग्रह किए गए है. आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
/ सचिन कुमार
You may also like
घर वालों से झूठ बोलकर दिल्ली आए थे मनोज बाजपेयी, सच जानने पर पिता ने दी थी मजेदार प्रतिक्रिया
वक्फ कानून के खिलाफ दिल्ली में 'वक्फ बचाओ सम्मेलन'
यूपी : वाहन पंजीकरण प्रणाली में लापरवाही पर बड़ा कदम, 51 डीलरों और 28 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को नोटिस
आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल, बोले- विराट कोहली पर कार्रवाई नहीं, दिग्वेश राठी पर दो-दो बार जुर्माना
'या हबीबी, या हबीबी…' कहकर मोहम्मद बिन सलमान से मिलेंगे पीएम मोदी, ओवैसी का हमला