Next Story
Newszop

आतंकी अब्दुल रहमान की न्यायिक हिरासत बढ़ी

Send Push

फरीदाबाद, 6 मई . हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की गिरफ्त में आए आतंकी अब्दुल रहमान को वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए जिला कोर्ट में पेश किया गया. साेमवार काे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ज्योति लांबा की कोर्ट ने उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिन यानी 19 मई तक बढ़ा दी है. आतंकी अब्दुल रहमान (19) को हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स फरीदाबाद ने 2 मार्च को गुजरात एटीएस और केन्द्रीय एजेंसी आईबी की मदद से पकड़ा था. अब्दुल की गिरफ्तारी के समय जांच एजेंसियों को उसके पास से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड मिले थे. जिनको बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया था. जांच में पता चला कि अब्दुल रहमान अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के कुख्यात आतंकी अबू सूफियान के संपर्क में था. अबू सूफियान ने ही अपना हैंडलर भेजकर बांस रोड स्थित खेत के पास गड्ढा खुदवाकर जमीन में दो हैंडग्रेनेड के साथ ही डेटोनेटर भी छुपाए थे. जांच में यह जानकारी सामने आई कि अब्दुल रहमान को ग्रेनेड आदि लेकर 4 मार्च को वापस अयोध्या पहुंचना था, लेकिन यहां की लोकेशन व आरोपित की फोटो मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में एसटीएफ की जांच अभी चल रही है, लेकिन एसटीएफ अभी तक अब्दुल रहमान को यहां पर हैंड ग्रेनेड व अन्य सामान मुहैया कराने वाले स्लीपर सेल तक नहीं पहुंच सकी है.

/ -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now