बाइक में कटहल लादकर बेचने जा रहा था युवक हमीरपुर 8 मई . गुरुवार को बाइक में कटहल बेचने जा रहे एक सब्जी विक्रेता को अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर ही सब्जी विक्रेता की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. युवक की मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ था.
जानकारी के अनुसार जरिया थाने के सरीला कस्बा निवासी जाहिर (30) पुत्र सैययददीन मझगवां थाने के कोठा गांव में स्थित बगिया में कटहल के पेड़ों का ठेका लिए हुए था. गुरुवार को वह बाइक में कटहल को लादकर मौदहा सब्जी मंडी बेंचने के लिए जा रहा था. तड़के धनौरी गांव के पास आ रही तेज रफ्तार एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार जाकिर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक अपने पीछे पत्नी रिजवाना, मां रहीमन और भाई शाकिर के अलावा तीन छोटे बच्चों को रोता हुआ छोड़ गया है. बाइक और कार की भिड़त में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया. कोतवाल रामासरे सरोज ने बताया कार्रवाई की जा रही है.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
स्वास्थ्य के लिए आवश्यक 5 महत्वपूर्ण लैब टेस्ट
बिल्कुल भी पढ़े-लिखे नहीं थे युवक-युवतियां, लेकिन कंपनी फिर भी उन्हें देती थी 10 लाख रुपए, वजह जान पुलिस के भी उड़ गए होश ˠ
मजेदार जोक्स: कर्मचारी- सर, मेरी बीवी 5-6 दिनों के लिए मेरे साथ बाहर जाना चाहती है ˠ
राशियों का परिवर्तन: कर्क, सिंह और मेष राशि के लिए शुभ संकेत
पति ने पत्नी की बकबक से तंग आकर 30 साल तक किया गूंगा-बहरा होने का नाटक