हरिद्वार, 26 अप्रैल . गोवर्धन पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ महाराज ने शनिवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सैन्य कार्रवाई कर पीओके को भारत में मिलाना चाहिए.
गोवर्धन पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ महाराज ने हरिद्वार के आश्रम में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और हमले में मृत आत्माओं की आत्मा शांति की कामना की. उन्होंने कहा कि कश्मीर में हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान ने हमारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है. उसके द्वारा उस जमीन पर आतंकवादी कैंप चलाकर हमारे देश में खूनी खेल खेला जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान अपने जिहादी आतंकवादियों और कश्मीर में बैठे स्लीपर सेल की मदद से नापाक खेल, खेल रहा है. इसलिए ऐसे देश पर सैन्य कार्रवाई होनी चाहिए. अब निर्णय लेने का समय आ गया है. पाक अधिकृत कश्मीर को भी भारत में मिलाना चाहिए. जो लोग इस षडयंत्र में शामिल हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत की सेना विश्व की दूसरे नंबर की दृढ़ इच्छा शक्ति वाली सेना है. पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर आतंकियों को सबक सिखाना चाहिए. उन्होंने भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए निर्णयों की सराहना की है.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार आगामी 2027 के अर्धकुम्भ को पूर्ण कुम्भ की भांति मनाना चाहती है तो यह स्वागत योग्य कदम है. उत्तराखंड सरकार की यह पहल सफल होगी. उन्होंने कहा कि इसमें सभी साधु संत उनके साथ है. सभी बढ़ चढ़ कर उसमें भाग लेंगे और इससे सनातन की पताका उतरोउत्तर लहरायेगी.
चारधाम यात्रा को लेकर शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद ने कहा कि चारधाम यात्रा हमारे सनातनियो के लिए प्राण की तरह है, जो हमारे अंदर शक्ति का संचार करती है जिसका दुनिया के कोने कोने में रहने वाले सनातनी को इंतजार रहता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार ओर भी अधिक संख्या में श्रद्धालु चारधाम की यात्रा में आएंगे और धरती के बैकुण्ठ धाम के दर्शन करेंगे. इस दौरान महंत परमेश्वर दास और महंत गंगाशरण भी मौजूद रहे.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
दुश्मन की मिट्टी से चमकता है ताजमहल, 350 साल की खुबसूरती का ये है बड़ा राज ⤙
घटिया लोगों की पहचान: ये 5 आदतें बताते हैं इंसान का असली चेहरा ⤙
दिल दहल उठेगा पढ़कर औरंगजेब का आखिरी खत, 'शरीर पर बची चमड़ी, पापो से दब चुका है.', पढ़े संभाजी के कातिल के वो आखिरी पल ⤙
रोते-रोते बैंक भागी महिला, मैनेजर से बोली- 'मेरे अकाउंट में….', डिटेल देख खिसक गई पैरों तले जमीन, हो गई बेहोश! ⤙
एक कपल का अनोखा सपना: 105 बच्चों के माता-पिता बनने की चाह