Uttar Pradesh,बलरामपुर 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . मंगलवार की सुबह Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने शक्तिपीठ देवीपाटन धाम में मां पाटेश्वरी जी के दर्शन-पूजन कर प्रदेश एवं देश की समृद्धि की कामना की. दर्शन-पूजन के उपरांत Chief Minister गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गोवंश को हरा चारा खिलाया और दुलार कर उनके संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान Chief Minister देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी के साथ मंदिर परिसर में भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा भी लेते रहे.
Chief Minister Monday को दो दिवसीय प्रवास पर देवीपाटन पहुंचे थे. धाम में आयोजित ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की 25वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने ब्रम्हलीन महंत को श्रद्धांजलि अर्पित की. रात्रि विश्राम के दौरान Chief Minister ने मंदिर परिसर में संतों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट की और जिले के विकास संबंधी कार्यों पर विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी भी उनके साथ मौजूद रहे.
मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे दर्शन-पूजन संपन्न करने के बाद Chief Minister का काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देवीपाटन मंदिर से रवाना हुआ और आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, भवानीपुर स्थित हेलीपैड पहुंचा, जहां से वे अगले कार्यक्रम के लिए प्रस्थान कर गए.
Chief Minister के प्रवास के दौरान मंदिर परिसर सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह छावनी में तब्दील रहा और प्रशासन उच्च सतर्कता के साथ मुस्तैद दिखाई दिया.
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन
You may also like

Neetishastra : कैसे मनुष्य अपनी संगति, संस्कार और संकल्प से बनाता अथवा बिगाड़ता है अपना भाग्य

धर्मेंद्र ने भोजपुरी सिनेमा में भी काट दिया था गदर, बने थे पवन सिंह के पिता, पावर स्टार उन्हें मानते हैं 'भगवान'

हरियाणा से रची गई दिल्ली ब्लास्ट की साजिश! फरीदाबाद में फिर मिला विस्फोटक, पुलिस ने दो युवकों हिरासत में लिया

कम होगा भारत पर लगाया गया टैरिफ! Donald Trump ने अब दे दिए हैं इस बात के संकेत

Jackie Chan: अभिनेता धर्मेंद्र के बाद जैकी चैन की मौत की उड़ी अफवाह, बताया गया ये कारण




