लोहरदगा, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . फ्रेंडशिप क्लब की ओर से Saturday को किस्को चौक के समीप वर्षों से अधूरे पडे किस्को से लोहरदगा मुख्य पथ निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन के खिलाफ फ्रेंडशिप क्लब की ओर से क्लब के मुख्य संरक्षक पूर्व सैनिक रामपाल उरांव के नेतृत्व में सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया गया.
मौके पर रामपाल ने कहा कि जल्द से जल्द पथ निर्माण विभाग इसे संज्ञान में लेकर अधूरी सडक को जल्द बनावाए. साथ ही सडक के बडे गड्ढों की मरम्मति भी विभाग कराए. उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सडकी की समतलीकरण करने की बात कही.
वहीं मौके पर विरोध करनेवाले युवकों ने कहा कि किस्को से लोहरदगा तक सड़क गड्डों से भरा पड़ा है. जिसके कारण आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. इससे अबतक कई लोगों की Road Accident हो चुकी है जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं|
बारिश होने के कारण गड्डों में पानी भरने से परेशानी और अधिक बढ गई है. गड्डों में बारीश का पानी भरने के कारण वाहन चालकों को इन गड्डों का पता नहीं चलता है. इससे आये दिन बडी दुघटनाएं होती रहती हैं. युवकों ने कहा कि अब तक लगभग पिछले एक वर्ष में 10 से अधिक लोगों की Road Accident में गंभीर चोटें आयी हैं. इसमें से कई लोगों की मौत भी हो गई है.
मौके पर फ्रेंडशिप क्लब के अध्यक्ष असलम अंसारी, फिरोज अंसारी, मोइन अंसारी, जलेश्वर उरांव, गोविंद सिंह, एजाज अंसारी, अजय उरांव, एजाज अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
यश की अगली फिल्म होगी साइंस-फिक्शन थ्रिलर? तमिल डायरेक्टर पीएस मिथ्रन संग चल रही बात, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के भूगोल वाले बयान पर बोली पाकिस्तान की सेना
देवर की शर्मनाक हरकत, भाभी ने पहले` दबाया मामला, बेटी की इज़्ज़त लगी दांव पर, दर्दनाक कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी, पटना में शर्मसार करने वाली वारदात
कानपुर में मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बीमार, फूड पॉइजनिंग की आशंका
तेजी से घटाना हो वजन या रखना हो डाइजेशन मजबूत, योगा एक्सपर्ट ने बताया एक आसान, मोम के जैसे पिघलेगी चर्बी