प्रयागराज, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित औद्योगिक थाना क्षेत्र में हत्या करके नाले में फेंके गए युवक की पहचान कराने में पुलिस को कामयाबी मिल गई। पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक के करीबी रिश्तेदार को गिरफतार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र में मंगलवार को नाले में एक युवक का शव पाया गया था। जिसकी बुधवार को पहचान कर ली गई । मृतक करेली थाना क्षेत्र के सदियापुर निवासी आयुष उर्फ यश 17 वर्षीय पुत्र स्वर्णिम सिंह है। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के एक करीबी रिश्तेदार को गिरफतार कर पूछताछ की है। पुलिस का कहना है वह 26 अगस्त को घर से निकला और वापस नहीं लौटा। आशंका होने पर परिवार के लोग उसकी खोज बीन की । इस संबंध में परिवार के लोगों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
सड़क निर्माण में देरी हुई तो कंट्रेटर से होगी वसूली, बैठक में सीएम भजनलाल ने दिखाए तेवर,
सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'परम सुंदरी' और बॉक्स ऑफिस पर उसकी संभावनाएं
Diamond League final: नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा पाए 2022 वाला कारनामा, डायमंड लीग के खिताब से 7 मीटर रह गए पीछे
साली के प्यार में पागल जीजा चढ़ा बिजली टॉवर पर, 7 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
नेटफ्लिक्स पर 'एलिस इन बॉर्डरलैंड' सीजन 3 की रिलीज़ की तारीख और कास्ट की जानकारी