मुरादाबाद, 04 मई . मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी स्थित नगर निगम के कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की लपटों ने पलभर में आसपास रखे कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया. घनी आबादी वाले क्षेत्र में आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन आग के चलते कबाड़ को नुकसान पहुंचा है.
कटघर के गुलाबबाड़ी स्थित छोटी मंडी के पास मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर (एमआरएफ) बना हुआ है. जहां आसपास के क्षेत्रों का कूड़ा व कबाड़ छांटने के बाद भेजा जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े 10 बजे अचानक गोदाम से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही कटघर यूनिट से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. दमकल अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं.
दमकल कर्मी शिव कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल टीम को रवाना किया गया था. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि सटीक कारण की जांच की जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और दमकल विभाग पूरी सतर्कता के साथ जांच में जुटा है.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
पहलगाम आतंकी हमला: क्या पानी रोकने के बदले में पाकिस्तान परमाणु हमला करेगा? पाक राजदूत की फिर खोखली धमकी
जब हौथियों ने हमला किया, तब एयर इंडिया का विमान इजरायली हवाई अड्डे से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर था…
जम्मू-कश्मीर में पर्यटक स्थलों पर आतंकी साजिश... पहलगाम हमले से पहले मिली थी खुफिया जानकारी
खून में कचरा (Acidity) की वजह से आता है हार्ट अटैक, अर्जुन की छाल से ऐसे करे कण्ट्रोल 〥
KKR vs RR: टॉस जीतकर बल्लेबाजी करेगी कोलकाता! राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी चुनौती