गुवाहाटी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Assam के Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा वर्ष 2024–25 में शुरू की गई महत्वाकांक्षी ‘नियुत मोइना’ योजना आज राज्य के हजारों परिवारों के लिए आशा और सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुकी है. राज्य भाजपा ने Monday को यह बात कही.
भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस योजना ने Assam की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और अपने सपनों को साकार करने का सुनहरा अवसर दिया है. पहले आर्थिक तंगी के कारण अभिभावक अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा से वंचित करने को मजबूर थे, लेकिन इस योजना ने उनके जीवन में उम्मीद की नई किरण जगाई है.
भाजपा के राज्य मुख्यालय अटल Biharी वाजपेयी भवन से जारी बयान में पार्टी प्रवक्ता प्रांजल कलिता ने कहा कि Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य की महिला शक्ति को सशक्त बनाने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. इनमें ‘अरुणोदय’ योजना, ‘Chief Minister आत्मनिर्भर अभियान’, बाल विवाह के विरुद्ध सख्त अभियान, छात्राओं को स्कूटी वितरण और सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण जैसे कदम शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर से शुरू हुई ‘नियुत मोइना 2.0’ के तहत अब तक 3.5 लाख छात्राओं को चेक प्रदान किए जा चुके हैं, जबकि योजना का लक्ष्य 10 लाख लाभार्थियों तक पहुंचने का है. Chief Minister ने इस योजना के तहत गुवाहाटी के सरूसजाई स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुवा क्रीड़ा परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय चेक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
वर्ष 2024–25 में भाजपा सरकार ने 1.6 लाख छात्राओं के लिए 133 करोड़ रुपये जारी किए थे, जिससे उन्हें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिली. कलिता ने यह भी कहा कि बाल विवाह के खिलाफ कड़ा रुख अपनाकर Chief Minister ने राज्य की लाखों बेटियों को इस अभिशाप से सुरक्षा प्रदान की है.
राज्य भाजपा ने कहा कि ‘नियुत मोइना’ योजना ने बेटियों को घर-परिवार की आशा और विश्वास का थामने वाला स्तंभ बना दिया है.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

अशनूर को नीलम ने डायानासोर तो तान्या ने कहा मोटी, कुनिका ने भी की बॉडी शेमिंग, लोग पूछे- महिला सशक्तिकरण कहां गया

Navpancham Rajyog 2025: 30 साल बाद शनि-बुध बनाएंगे नवपंचम राजयोग; इन राशियों का होगा भग्योदय

आरबीआई ने यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आवेदन को रिटर्न किया

मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन-3' को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन रिलीज होगी स्पाई थ्रिलर सीरीज

Taskin Ahmed के साथ हुआ UNO Reverse... किस्मत से मिला धोखा और छक्का मारकर भी हो गए OUT; देखें VIDEO





