कानपुर, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) . कमिश्नरेट की बिठूर पुलिस ने मंगलवार को मोबाइल शॉप से चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. आराेपिताें के पास से चाेरी के माेबाइल व नकद बरामद हुआ है. वहीं घटना में शामिल चार शातिर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि बीते बुधवार को बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना इलाके में रहने वाले अंकित दीक्षित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी दुकान से कई कीमती मोबाइल फोन, उपकरण और नकदी समेत 40 हजार रुपये की चोरी हुई है.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर और सर्विलांस की सहायता से ब्लू वर्ल्ड तिराहे से नौबस्ता निवासी सरगना गोपाल उर्फ टक्कल, हमीरपुर निवासी हरिश्चंद्र वर्मा और शिवम वर्मा को गिरफ्तार किया है.
चोरों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल, एक तमंचा, एक कारतूस, 1600 रूपए नकद और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है. आगे उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपित गोपाल उर्फ टक्कल के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं. गिरोह में शामिल चार अन्य शातिरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like

बिहार: दरभंगा के बाल सुधार गृह में गार्ड पर हमला करके फरार हुए 12 बाल कैदी, पांच पकड़े गए

पलामू टाइगर रिजर्व में जंगली हाथी की मौत

घोला में रातों-रात तोड़ा गया माकपा कार्यालय, इलाके में हड़कंप

स्कूल बंक मारकर पिकनिक मनाने पहुंचीं दो लड़कियां, भदभदा फॉल्स में डूबीं, मौत के बाद भागी सहेलियां

'कांग्रेस ने हरियाणा मतदाता सूची पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की', राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' पर चुनाव आयोग के सूत्रों का जवाब




