जयपुर, 24 मई . भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को धर—दबोचा है. उनके पास से डकैती में उपयाेग आने वाले धारदार कटार, धारदार छुरी, पेचकश, रस्सी, मिर्ची पाउडर और बैग बरामद किया है.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित थाना इलाके में स्थित हरिनगर मोड के भारत पेट्रोल पंप पर डकैती की वारदात करने वाले थे और पिछले चार माह से रेकी करते आ रहे थे. उन्हें पता था कि इस पेट्रोल पंप के ऑफिस में रात्रि को काफी नगद राशि रहती है और उन्हें बस एक मौके का इंतज़ार था. सभी गिरफ्तार आरोपित अव्वल दर्जे के नकबजन व लुटेरे हैं जो टारगेट तय कर वारदात करते है. साथ ही सभी आरोपित स्मैक बेचने व स्मैक पीने के आदी है. जो सुनसान मकानों व सोने चांदी की दुकानों की दिन में रेकी करते है और फिर रात में वारदात को अंजाम देते है. पुलिस की पूछताछ में अब तक डेढ़ दर्जन नकबजनी की वारदातों का खुलासा किया है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डूडी डोगरा ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरिनगर मोड के भारत पेट्रोल पंप पर डकैती की वारदात करने वाले बदमाश 35 वर्षीय जावेद खान, 29 वर्षीय शाहीद उर्फ डकैत, 36 वर्षीय मोहम्मद कलीम, 21 वर्षीय शुभम नायक और 23 वर्षीय आजाद को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपित भट्टा बस्ती इलाके के रहने वाले है.
—————
You may also like
आईपीएल 2025 : मुस्तफिजुर की शानदार गेंदबाजी, दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया
भाजपा नेता संगीत सोम की चुनाव याचिका पर संशोधन को लेकर सुनवाई पूरी
उत्तर प्रदेश : हड़ताल की तैयारी कर रहे बिजलीकर्मियों को नोटिस, आपूर्ति बाधित होने पर होगी कार्रवाई
नीति आयोग की बैठक के बाद सीएम धामी सक्रिय, मुख्य सचिव को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद सुचेतगढ़ बॉर्डर पर हालात सामान्य, पटरी पर लौट रहा जनजीवन