फरीदाबाद, 28 अप्रैल . घर के बाहर हवाई फायर करने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि जसाना निवासी राेहित ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 26 अप्रैल की रात को उसके घर के गेट के सामने एक गाडी आई, जिसमें बैठे अज्ञात व्यक्ति ने दो हवाई फायर किए गये. जिसकी आवाज सुनकर कर जब वो बाहर गये तब तक आरोपी वहां से गाडी लेकर चले गये थे. जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना तिगांव में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया. मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने आरोपी सुमित व रोबिन वासी गौतमबुद्ध नगर उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पुछताछ में सामने आया कि उनका व शिकायतकर्ता का करीब दो महीने पहले उत्तर प्रदेश में किसी शादी के दौरान झगडा हुआ था. 26 अप्रैल को अभी आरोपी अपने साथियों के साथ गांव साहबाद में एक लगन कार्यक्रम में आये हुए थे. इनको पता चला के दो महीने पहले जिसके साथ इनका झगडा हुआ था उसका घर यही पास में ही है, उस पर दबदबा बनाने के लिए आरोपीगण शिकायतकर्ता के घर के बाहर गाड़ी में गए और दो हवाई फायर कर भाग गये. पुछताछ के आरोपियों को अदालत में पेशकर कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा.
/ -मनोज तोमर
You may also like
पत्नी के कमरे में लगाया SPY CAMERA, रिकॉर्ड करता था अप्राकृतिक सेक्स, फिर… ⤙
8th Pay Commission Update: कर्मचारियों की सैलरी में कितनी होगी बढ़ोतरी? जानिए लेटेस्ट खबर
प्यार, शादी और पैसा: 3 सगी बहनों ने पैसे लूटने के लिए रचा खेल और फायदा भी उठा लिया, लेकिन आखिर में यूं पकड़ी गईं ⤙
रविचंद्रन अश्विन को मिला भारत का सर्वोच्च सम्मान, जानिए क्या है यह पुरस्कार
विधवा के प्यार में अंधा हुआ दो बच्चों का बाप. शादी से मना किया तो बीच सड़क पर तेजाब से नहलाया, बूंद-बूंद ने पिघलाया पूरा जिस्म ⤙