अगली ख़बर
Newszop

रणजी ट्रॉफी 2025-26: अभिनव तेजराना ने प्रथम श्रेणी डेब्यू पर जड़ा दोहरा शतक, गोवा के लिए रचा इतिहास

Send Push

पोरवोरिम (गोवा), 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रणजी ट्रॉफी 2025-26 में गोवा के युवा Batsman ़ अभिनव तेजराना ने अपने प्रथम श्रेणी पदार्पण (डेब्यू) मैच में शानदार दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने गुरुवार को चंडीगढ़ के खिलाफ गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी ग्राउंड पर यह उपलब्धि हासिल की.

24 वर्षीय तेजराना ने 301 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया और प्रथम श्रेणी डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले गोवा के पहले Batsman ़ बन गए. वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के केवल 13वें खिलाड़ी हैं.

तेजराना ने 320 गेंदों में 205 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और चार छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका ललित यादव के साथ चौथे विकेट के लिए 309 रनों की साझेदारी रही, जो गोवा के चौथे विकेट के रिकॉर्ड से सिर्फ एक रन कम रही. यह रिकॉर्ड राहुल केनी और अजय रात्रा के नाम है.

गौरतलब है कि Bihar के साकिबुल गनी के नाम प्रथम श्रेणी डेब्यू पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 2021-22 सीज़न में मिजोरम के खिलाफ 341 रन बनाए थे.

————

(Udaipur Kiran) दुबे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें