जम्मू, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने अशोक कुमार के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है जिन्होंने 17 अक्टूबर 1994 से 9 अक्टूबर 1996 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया.
अपने शोक संदेश में डुल्लू ने अशोक कुमार को एक कुशल प्रशासक और एक प्रतिष्ठित सिविल सेवक के रूप में याद किया जिन्होंने अपने शानदार कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर के लोगों की समर्पित सेवा की.
उन्होंने कहा कि कुमार अपनी ईमानदारी, प्रतिबद्धता और प्रशासनिक उत्कृष्टता के लिए जाने जाते थे जिसके कारण उन्हें अपने सहयोगियों और जनता दोनों के बीच व्यापक सम्मान प्राप्त हुआ. मुख्य सचिव ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोक प्रशासन में पूर्व मुख्य सचिव के योगदान को प्रशंसा और कृतज्ञता के साथ याद किया जाएगा.
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
You may also like

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है﹒

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒

चाहे कितनीˈ भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे﹒

धमतरी : नगर निगम धमतरी की एमआईसी बैठक में जनहित के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा




