ग्वालियर, 4 मई . उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज रविवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं. वे यहां राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
जनसम्पर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर ने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ का दिल्ली से विशेष विमान द्वारा शाम 5.45 बजे ग्वालियर में वायुसेना के एयरपोर्ट पर आगमन होगा. राज्यपाल मंगुभाई पटेल एयरपोर्ट पर स्वागत कर उनकी अगवानी करेंगे. उपराष्ट्रपति शाम 5.55 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों से परस्पर संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे यहां विश्वविद्यालय में प्राकृतिक खेती इकाई एवं मॉडल गौशाला का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मंगुभाई पटेल होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ला उपस्थित रहेंगे.
उपराष्ट्रपति शाम करीब 7.30 बजे मेला मैदान पहुँचकर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के सुपुत्र के विवाह पश्चात स्वागत समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वे रात्रि लगभग 8.05 बजे विमानतल पहुंचकर वायु मार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे.
तोमर
You may also like
प्रधानमंत्री ने योग साधक शिवानंद बाबा के निधन पर व्यक्त किया दुख
गुलदार के हमले में चार वर्षीय बच्चे की मौत, माणा कभड़ा गांव में पसरा मातम
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस से टकरायी ट्राली, चालक की मौत व 27 घायल
बीएलडब्ल्यू गोल्फ क्लब को मिली नई सौगात, आधुनिक गोल्फ कार्ट का लोकार्पण
ऑपरेशन सतर्क : शराब व चांदी के 23 तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख से अधिक का माल बरामद