रांची, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दक्षिणी दक्षिणी पश्चिमी मानसून पूरे पिछले 24 घंटे के दौरान Jharkhand से विदा हो गया. इसके साथ ही गुलाबी ठंड राज्य में दाखिल हुई.
राजभर के लोगों को ठंड की गुनगुनी धूप भाने लगी है और सुबह में धूप में बैठना अच्छा लगने लगा है. हालांकि दोपहर में धूप में तल्ख़ी महसूस की जा रही है, लेकिन शाम होते हैं ठंड का एहसास होने लगा है.
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पूरे Jharkhand में सामान्य से लगभग दोगुनी बारिश हुई है. इस वजह से इस वर्ष कड़ाके की ठंड पढ़ने की आशंका है.
संभवतः दीपावली और महापर्व छठ के बाद राज्य के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से राज्य के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. दिन में मौसम शुष्क रहेगा जबकि बादल छाने से अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
पुनः 20 अक्टूबर से मौसम साफ हो जाएगा. इससे तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी दर्ज की जाएगी.
यह जानकारी मौसम विभाग ने मंगलवार को दी.
पिछले 24 घंटे के दौरान Jharkhand में सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर में 33.8 और सबसे कम तापमान लातेहार में 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मंगलवार को रांची में अधिकतम तापमान 29.8, डिग्री, जमशेदपुर में 33.8, डालटेनगंज में 32 डिग्री, बोकारो में 32.5 डिग्री और चाईबासा में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
साइबर अपराध जागरुकता, महिला सुरक्षा पर जोर
रांची में शुरू हुआ भुंगरू एक्वा लाइन जल संचयन प्रोजेक्ट, गांवों में मिलेगा साफ पानी
त्योहार से पहले उज्जैन में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 200 किलो मावा और 30 लीटर घी जब्त
पुलिस लाइन में आकार ले रहा नया परेड़ ग्राउंड
इतिहास के पन्नों में 16 अक्टूबर : 1968 में हरगोविंद खुराना को चिकित्सा के क्षेत्र में मिला नोबेल पुरस्कार