जौनपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . परिवहन विभाग ने दीपावली और छठ पर्व मद्देनजर रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. ड्यूटी पर रहने वाले चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) ममता दुबे ने Saturday को बताया कि परिवहन निगम ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय किया है. मुख्यालय स्तर से त्योहारों को देखते हुए चालक-परिचालकों की 18 से 30 अक्टूबर तक 13 दिन की नियमित ड्यूटी लगाई गई है. इंसेंटिव स्कीम के तहत, जो कर्मचारी 12 दिन लगातार ड्यूटी करते हुए प्रतिदिन औसतन 300 किलोमीटर (कुल 3600 किलोमीटर) पूरे करेंगे, उन्हें 4800 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. वहीं, जो कर्मचारी 13 दिन की अवधि में उपस्थित होकर 3900 किलोमीटर पूरे करेंगे, उन्हें 5850 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.
इसके अलावा, निर्धारित किलोमीटर से अधिक संचालन करने पर संविदा चालक एवं परिचालकों को प्रति किलोमीटर 55 पैसे अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा.————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
धनतेरस पर मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत 43 परिवारों को मिला लाभ : डॉ विवेक चतुर्वेदी
दुर्गापुर स्टेशन पर इंटरलॉकिंग व यार्ड रिमांडलिंग कार्य से प्रभावित होगी मुरादाबाद मंडल की 6 ट्रेनें
Bihar Election 2025: 'इंडिया' गठबंधन में भारी भ्रम, 9 सीटों पर सहयोगी आमने-सामने; NDA में भी टिकट विवाद
रात को सोने से पहले करें ये टोटका उसके बाद` जिंदगी में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी
अब बालों को बार-बार डाई करने की जरूरत नहीं ये` देसी नुस्खा करेगा परमानेंट काम