रांची, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में पदमा एकादशी महापर्व
धूमधाम से बुधवार को मनाई गई। इस दौरान प्रातः काल से श्याम प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई। प्रातः आरती के बाद श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर कर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रकार के फूलों से श्याम प्रभु का मनभावन श्रृंगार किया गया।
साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली और शिव परिवार का भी इस अवसर पर विषेश श्रृंगार किया गया। इसके बाद पावन ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों की ओर से गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर हारा हूं बाबा बस तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है… जैसे भजनों की लय पर भक्त श्री श्याम प्रभु की भक्ति में खोए हुए थे।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के फल, मिठाई और मेवे का भोग लगाया गया। महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपी किशन ढांढनीयां, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, नितेश केजरीवाल, प्रदीप अग्रवाल का सहयोग रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
दक्षिण अफ्रीका को मिली वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार, इंग्लैंड ने 342 रन से हराया
तीन महीने बंद रहने के बाद उत्तरी सिक्किम मार्ग फिर से खुला
पंजाब : गोल्डी बरार का सहयोगी बलजिंदर सिंह गिरफ्तार, 5 पिस्टल और 10 कारतूस बरामद
भारत ने चौथी बार जीता हॉकी एशिया कप, फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराया
जम्मू-कश्मीर: नॉर्थ ब्लॉक खेड़ी पंचायत में भारी बारिश से तबाही, 200 घर खतरे में