जौनपुर ,19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव में अखड़ो घाट पुल सामने गोमती नदी में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र की तरफ sunday की रात को एक 32 वर्षीय लापता युवक की लाश मिली चर्चा है वह जुआ में छापेमारी के दौरान भागते समय नदी में कूद गया था.पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी.
शुक्रवार की शाम को क्राइम ब्रांच की टीम ने रामआसरे राय के नेतृत्व में जमैथा गांव में चल रहे जुआ के अड्डे पर छापेमारी किया था.उस समय सात लोग पकड़े गए थे.कुछ युवक पुलिस को देख कर भाग निकले उसमें से शहर कोतवाली क्षेत्र के रासमण्डल मुहल्ले के निवासी नितिन जायसवाल पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद जायसवाल भी था.बताया जाता है वह उसी दिन से लापता था.स्थानीय लोगो में चर्चा थी कि वह पुलिस के डर से नदी में कूद गया था.उसी दिन से पुलिस उसके तलाश में लगी हुई थी.sunday की देर शाम को स्थानीय कुछ लोगों ने एक युवक की लाश को देखा.उन लोगों ने सूचना जफराबाद पुलिस को दिया.सूचना पाकर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल,चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए.उन्होंने लाश को बाहर निकलवाया तथा परिजनों को बुलवाया.उन लोगो़ ने लाश की शिनाख्त कर लिया.उधर नितिन जायसवाल की माँ कलावती देवी ने Saturday को ही नगर कोतवाली में पांच ज्ञात युवकों पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था.उनका आरोप था कि ऊक्त युवक उसके बेटे को जुआ खेलने के लिए ले जाकर गायब कर दिया.इस मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि अखड़ो मंदिर के सामने नदी में गौराबादशाहपुर क्षेत्र की तरफ शव गांव के लोगों द्वारा दिखने की सूचना मिली थी.मय टीम वहां जाकर उस शव को बाहर निकलवाया गया.शव की शिनाख्त उसके परिजनों ने किया.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
Government Scheme: सुकन्या समृद्धि योजना में अभी मिल रही है इतनी ब्याज दर, करना शुरू कर दें निवेश
जोस बटलर इतिहास रचने की दहलीज पर,T20I में इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना सका है ये रिकॉर्ड
जिस बस को चला रही पत्नी उसी में टिकट काटता` है पति चर्चा में है ये कपल
ChatGPT कैसे खरीदेगा आपके घर का राशन? अभी सीख लें पूरा प्रोसेस, बाद में आएगा काम
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मेगा सोलर प्रोजेक्ट: कच्छ में शुरू होगा ग्रीन एनर्जी उत्पादन