कोलकाता, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दुर्गापुर में एक युवती मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर भाजपा नेत्री और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने West Bengal की Chief Minister ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है.
अग्निमित्रा पॉल ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ओडिशा के Chief Minister मोहन माझी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा— “एक युवती मेडिकल छात्रा के साथ निर्ममता से बलात्कार किया गया. जिस राज्य की Chief Minister स्वयं एक महिला हैं, उन्होंने अब तक पीड़िता या उसके परिवार से कोई बात नहीं की. दूसरी ओर, ओडिशा के Chief Minister मोहन माझी ने व्यक्तिगत रूप से पीड़िता के परिवार से फोन पर बात की, उसकी तबीयत की जानकारी ली और यह आश्वासन दिया कि ओडिशा सरकार उसकी शिक्षा और इलाज की पूरी जिम्मेदारी लेगी.”
अग्निमित्रा ने आगे तंज कसते हुए कहा—“उनका नाम भले ही ममता (करुणा) है, लेकिन उनके कर्म में ममता का एक कतरा भी नहीं दिखता.”
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार महिला सुरक्षा को लेकर पूरी तरह असंवेदनशील हो चुकी है और राज्य में लगातार बढ़ते अत्याचारों पर मौन साधे हुए है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
1 सीजन में 22 विकेट और अगले में बेंच पर बैठा दिया... SRH ने उमरान मलिक का दिल चूर-चूर कर दिया!
बिहार चुनाव: भाजपा के बाद भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, 18 उम्मीदवारों को मिला टिकट
टाटा एयरलाइंस से एयर इंडिया तक का सफर, 1932 में भरी थी पहली उड़ान
धनतेरस की कहानी: समुद्र मंथन के दौरान कैसे प्रकट हुए भगवान धनवंतरि ? एक क्लिक में पढ़े सतयुग की ये पौराणिक कथा
सेनाध्यक्ष ने याद किए सोमालिया के दिन, जहां वह युवा मेजर के रूप में तैनात थे