– अरेराज हरसिद्धि छपवा सड़क का होगा चौड़ीकरण
पूर्वी चंपारण,04 मई . पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन एवं राधा मोहन सिंह, सांसद मोतिहारी की संयुक्त अध्यक्षता में रविवार को मोतिहारी स्थित सर्किट हाउस (परिसदन) के सभा कक्ष में पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण निगम, एनएच एवं एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर पथ निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई.
बैठक में मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, पिपरा विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पुल निर्माण निगम शीर्षत कपिल अशोक, उपमहापौर लाल बाबू गुप्ता, मोतिहारी नगर निगम के आयुक्त सौरभ सुमन, सदर एसडीओ श्वेता भारती सहित पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल मोतिहारी/ढाका, वरीय परियोजना अभियंता पुल निर्माण निगम, परियोजना निदेशक एनएचएआई एवं सांसद प्रतिनिधि बेतिया सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
मंत्री नितिन नवीन ने विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा के उपरांत अतिथि गृह के सभागार में प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की प्रगति की आज समीक्षा की गई है जिसमें ढाका के बलुआ-गुआबारी में लाल बकेया नदी पर बनने वाले डैम, बूढ़ी गंडक की योजना जो अभी 70 करोड़ व पहले 72 करोड़ की है जिसकी निविदा की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.मेहसी-चकिया के बीच आरओबी के निर्माण की निविदा अगले सप्ताह शुरू होने वाली है. समीक्षा के क्रम में सभी सड़कें का संधारण जो जिले में विभिन्न डिवीजन में ऐसे सड़कें 400- 450 किलोमीटर है. जिसके निर्माण का पैकेज चल रहा है. सभी पथों के मेंटेनेंस की हिस्ट्री लिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पूर्व सभी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. चकिया एनएच 27 चौड़ीकरण के कार्य के लिए 50 करोड़ एवं केसरिया नरहा नरवाड़ा सड़क का निर्माण 45 करोड़ की बहुत जल्द स्वीकृति दी जाएगी. पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि मोतिहारी तुरकौलिया गोविंदगंज सड़क के लिए अभियंता से डिटेल मांगा गया है. जिसके बाद विभाग से स्वीकृति दी जाएगी. बलुआ रघुनाथपुर सड़क तीन किलोमीटर तक चौड़ीकरण के साथ डिवाइडर लगाया जाएगा. अरेराज हरसिद्धि छपवा सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा.
मंत्री ने कहा कि पथ निर्माण विभाग बिहार के विकास में दर्पण का कार्य कर रही है. हमारा प्रयास है कि जनता को पूरी तरह संतुष्ट किया जाए. हम गुणवत्ता के साथ बेहतर सड़क दे पाए इसका प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेहसी प्रखंड के अंतर्गत इब्राहिमपुर पुल का निर्माण कार्य इस वर्ष शुरू हो जाएगा. इस अवसर पर अरेराज मंदिर परिसर,आरसीसी पुल व सड़क की समीक्षा की गई है. यहां पर नाला निर्माण, सड़क चौड़ीकरण सहित 125 योजनाओं में कई को स्वीकृत किया गया है.
चकिया एनएच से चकिया बाजार मथुरापुर कल्याणपुर सड़क का चौड़ीकरण, मोतीझील के बगल में 24 करोड़ की लागत से बन रही सड़क का निरीक्षण. मजूराहा पुल 14 करोड़ की लागत से बनेगा. मोतिहारी में बरियारपुर चीनी मिल एनएच सड़क का चौड़ीकरण, गायत्री मंदिर तक पेवर ब्लॉक, मैरीन ड्राइव जाने के लिए रोइंग क्लब से एनएच तक सड़क का चौड़ीकरण, छतौनी चौक से आर्यसमाज चौक तक सड़क का चौड़ीकरण, मठिया चौक पर जलजमाव का निराकरण किया जाएगा.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
महागठबंधन की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई : तारिक अनवर
पाकिस्तान के आतंकी सरगनाओं ने पहले ही स्वीकार कर ली हार : प्रदीप भंडारी
GSEB to Announce GUJCET and HSC Class 12 Results 2025 on May 5: Key Details and Access Instructions
04 अप्रैल से शनि हो रहे मार्गी शनिदेव की कृपा से इन 4 राशियों का बुरे समय ने छोड़ा साथ
अब मात्र 100 रुपये बचाने के चक्कर में कटेगा 10,000 का चालान.. यहां जानिए ट्रैफिक का नया नियम 〥