मंदसौर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के मंदसौर नगर में थाना प्रभारी कोतवाली पुष्पेन्द्र सिंह राठौड की टीम द्वारा sunday को एक वाहन चोरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन चोरी के वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त की.
थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि फरियादी पीरुसिंह पुत्र कमल सिंह चन्द्रावत निवासी पिपलिया रायसिंह ने थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की 8 नवम्बर को मेरी मां मोहन कुंवर भर्ती होने से में शासकीय अस्पताल आया था अस्पताल के गेट के पास शाम मेने मेरी हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल लाल रंग की जिसका रजि.क्रमांक एमपी 14 एनएफ 408 खडी कि थी, वापस आकर देखा तो मेरी मोटर सायकल वहां पर नही थी, आसपास तलाश करने के बाद नही मिलने पर थाना कोतवाली पर घटना पर से अपराध क्र 599/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीब्द्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था .
sunday को मुखबीर सूचना पर से आरोपी रितेश (42) पुत्र रतनलाल राजपुरोहीत निवासी भाटपचलाना जिला उज्जैन हाल मुकाम श्रषियानन्द कुटिय 500 क्वार्टर मदंसौर को प्रतापगढ रोड गौशाला से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त मोटर सायकल जो उसके द्वारा सरकारी अस्पताल से चुराई थी चोरी करना स्वीकार्य किया, तथा एक वाहन प्लेजर स्कुटी क्रमांक एमपी 43 एमजी 9177 तथा एक स्कुटी सफेद रंग बिना नंबर की जावरा से चोरी करना बताया . जो की आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

उपचुनाव में झामुमो कर सकता है प्रशासन का दुरुपयोग: आदित्य

अंता विधानसभा उपचुनाव: चुनाव के लिए सोमवार को होंगे मतदान दल रवाना

हरमाडा हादसा मामला: तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आए घायल ने तोड़ा दम

बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक 8 सफेद खाद्य पदार्थ

11 नवम्बर से नियमित चलेगी बनारस-खजुराहो-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस




