उज्जैन, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक स्वरूप शहर के 4 स्थानों पर रावण दहन गुरूवार,विजयादशमी पर्व पर होगा. दशहरा मैदान,कार्तिक मेला मैदान, ढ़ाचा भवन और भैरवगढ़ स्थित उन्हेल रोड चौराहा पर रावण के पुतले का दहन होगा. चारों स्थानों पर रावण को अलग-अलग रूप में बनाया गया है. दशहरा मैदान पर रावण को आतंकी के रूप में दिखाया गया हैं.
दशहरा मैदान पर गत 62 वर्ष से लाला अमरनाथ स्मृति में रावण दहन की किया जा रहा है. आयोजन समिति के शिवा खत्री,प्रकाश रघुवंशी और मनीष शर्मा ने बताया कि इस वर्ष रावण के पुतले को आतंकवादी का रूप दिया गया है. 101 फिट ऊंचे रावण के हाथों में एके-47 रायफल होगी जबकि उसका दहन ब्रह्मास्त्र मिसाइल से रात 8 बजे किया जाएगा. यह स्वरूप पहलगांव की दर्दनाक घटना को ध्यान में रखते हुए अच्छाई पर बुराई की जीत का संदेश देगा. भगवान राम-लक्ष्मण की सवारी दशहरा मैदान पहुंचेगी, जहां प्रशासनिक अधिकारी पूजन कर परंपरा का निर्वाह करेंगे. इसके बाद आतिशबाजी के बीच लंका दहन का नजारा लोगों को देखने मिलेगा.
भैरवगढ़ स्थित उन्हेल चौराहा पर श्रीराम नवयुवक मण्डल द्वारा रात्रि 8 बजे रावण दहन कार्यक्रम होगा. वहीं कार्तिक मेला मैदान में स्व. प्रेमनारायण यादव की स्मृति में रावण दहन होगा. कार्तिक मेला मैदान पर भगवान बृहस्पति की सवारी पहुंचेगी. पूजन संभागायुक्त आशीष सिंह द्वारा किया जाएगा. इसीप्रकार ढांचा भवन में भी रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होगा.
तीन दिनों तक होगा रावण दहन
विजयादशमी के बाद लगातार तीन दिनों तक रावण दहन के आयोजन होंगे. नानाखेड़ा, नागझिरी, मक्सी रोड़, गुरुवारिया हाट, अंकपात मार्ग और डालडा फैक्ट्री आदि क्षेत्रों में रावण दहन के आयोजन होंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
क्या चाबी लगी कार चोरी होने पर मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम? जानें नियम
नजर हटते ही उबलकर गैस पर गिर` जाता है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं` लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
बरेली में बेगुनाह मुसलमानों पर अत्याचार का आरोप, आला हजरत खानदान ने दी आंदोलन की चेतावनी
देश के पहले 3डी कंक्रीट प्रिंटेड ग्रामीण आवास का उद्धघाटन